10 दिनों तक देशभर में मनाए जाने वाले गणेश चतुर्थी (Ganesha Chaturthi) पर्व की शुरुआत शुक्रवार से हो गई. मुंबई समेत कई शहरों में त्योहार को बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. गणेश चतुर्थी के मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी आदि नेताओं ने देशवासियों को बधाई दी है.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट किया, ''गणपति बाप्पा मोरया! गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. मेरी कामना है कि कोविड-19 के विरुद्ध किए जा रहे हमारे प्रयासों को विघ्नहर्ता गणेश सफल बनाएं और सभी को सुख एवं शांति प्रदान करें. आइए, हम सब कोविड-अनुकूल व्यवहार करते हुए यह त्योहार मनाएं.''
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुभकामनाएं देते हुए लिखा, ''आप सभी को गणेश चतुर्थी की मंगलकामनाएं. यह पावन अवसर हर किसी के जीवन में सुख, शांति, सौभाग्य और आरोग्य लेकर आए. गणपति बाप्पा मोरया!'' वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी ट्वीट कर बधाई दी.
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने दी बधाई
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने भी बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ''हमारे देश की उन्नति के रास्ते का हर विघ्न दूर हो! गणेश_चतुर्थी.''
सीएम योगी आदित्यनाथ ने लिखा, ''सभी प्रदेशवासियों एवं श्रद्धालुओं को पावन पर्व 'श्री गणेश चतुर्थी' की हार्दिक शुभकामनाएं. सिद्धिविनायक, विघ्नहर्ता भगवान गणेश जी की कृपा सभी पर बनी रहे. समाज में सुख, शांति और समृद्धि का वास हो. जय श्री गणेश!''
कोरोना के चलते सरकार सतर्क
कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए गणेश चतुर्थी के मौके पर महाराष्ट्र सरकार ने कई तरह की पाबंदियां भी लगाई हैं. मुंबई में पांच या फिर उससे ज्यादा लोगों के एक साथ इकट्ठे होकर गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाने पर पाबंदी है. पुलिस के अनुसार, मुंबई में सभी प्रमुख गणेश पंडाल वर्चुअल तरीके से भी पूजा-पाठ का प्रसारण कर रहे हैं.
कोरोना प्रोटोकॉल्स का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 के तहत कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है. मुंबई पुलिस कमिश्नर हेमंत नागराले ने वीडियो मैसेज जारी करते हुए लोगों से कोरोना मामलों में बढ़ोतरी होने की वजह से सावधानी बरतने का भी आग्रह किया है.
aajtak.in