G-20 Summit के चलते दिल्ली आ रहीं कई फ्लाइट्स रद्द, ट्रेनों पर भी असर, यहां देखें पूरी लिस्ट

भारत की राजधानी दिल्ली में G-20 सम्मेलन चल रहा है, जिसमें कई देशों के बड़े-बड़े दिगग्ज यहां मौजूद हैं. ऐसे में दिल्ली के कई रोड और रास्तों को बंद कर दिया गया है. इससे फ्लाइट और ट्रेनों पर भी असर पड़ा है. आइए देखते हैं लिस्ट.

Advertisement
Railway Railway

आशीष श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 09 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 2:43 PM IST

दिल्ली में G-20 सम्मेलन हो रहा है, जिसको लेकर दिल्ली के कई रास्ते बंद कर दिए गए है, इसका असर रेलवे पर भी पड़ा है. दिल्ली जाने वाली कई ट्रेनों के परिचालन में हेर फेर किया गया है. जी-20 सम्मेलन की वजह से लखनऊ समेत विभिन्न स्थानों पर जाने वाली ट्रेनों संचालन बाधित होगा, जिसमें लखनऊ से नई दिल्ली और पंजाब सहित बिहार, गोरखपुर ट्रेनें शामिल हैं. गोमती एक्सप्रेस को दिल्ली के निजामुद्दीन स्टेशन तक ही चलाया जाएगा, जी-20 के चलते तकरीबन 20 ट्रेनों के संचालन पर ही असर पड़ेगा.

Advertisement

ट्रेन के साथ-साथ फ्लाइट्स पर भी G20 का असर

इंडिगो की लखनऊ एयरपोर्ट से शाम 7.50 बजे बचने वाली दिल्ली की फ्लाइट 6ई 5072 11 सितंबर तक निरस्त रहेगी. वहीं, दिल्ली के लिए एयर इंडिया की रात 8.40 बजे की फ्लाइट एआई 812 का शेड्यूल बदलकर सुबह 6 बजे कर दिया गया है, जो 11 तारीख तक रहेगी. इसके साथ लखनऊ एयरपोर्ट पर एयरक्राफ्ट पार्किंग का अरेंजमेंट किया गया है, जो दिल्ली गेस्ट को छोड़कर लखनऊ पार्क किया जाएगा.

उत्तर प्रदेश के अन्य शहरों से दिल्ली जाने वाली रोडवेज बसें दस सितंबर तब अलग रूट से चलाई जाएंगी और इनकी संख्या भी सीमित रहेगी, जिसकी वजह से लखनऊ, बुलंदशहर, हापुड़, सिकंदराबाद, कौशाम्बी, ग़ाज़ियाबाद, आनंद विहार की बसें प्रभावित रहेंगी.

पार्सल बुकिंग पर लगी रोक

जी-20 के चलते पार्सल बुकिंग पर रोक लगायी गई है, जिसको अस्थायी रूप से दस सितंबर तक लगाया गया. ज़बकी पैसेंजर निजी सामान बोगियों में ले जा सकेंगे, पंजीकृत समाचार-पत्र और पत्रिकाओं को सभी कॉमर्शियल फ़ॉर्मिल्टी को पूरा करने के बाद ले जाने की परमिशन होगी.

Advertisement

दुनिया के सबसे बड़े मंचों में से एक जी20 समिट में दुनिया की कई महाशक्तियों का मिलन होगा. इस सम्मेलन की मेजबानी भारत कर रहा है, जिसके लिए इस सम्मेलन में शामिल होने बड़े-बड़े देशों के दिग्गज भारत की राजधानी नई दिल्ली पधार चुके हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement