कोयंबटूर के प्राइवेट कॉलेज में बड़ा हादसा, दीवार गिरने से 4 मजदूरों की मौत

प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक अधिकारियों को शक है कि नई दीवार की खुदाई से मौजूदा दीवार की स्थिरता प्रभावित हुई है, खासकर बारिश के कारण. इसी वजह से पुरानी दीवार गिर गई, जिसके मलबे में मजदूरों की दबकर मौत हो गई.

Advertisement
दीवार गिरने से मजदूरों की मौत (प्रतीकात्मक तस्वीर) दीवार गिरने से मजदूरों की मौत (प्रतीकात्मक तस्वीर)

शिल्पा नायर

  • कोयंबटूर,
  • 05 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 3:32 AM IST

तमिलनाडु के कोयंबटूर जिले के एक प्राइवेट कॉलेस में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया. इसमें खुदाई का काम कर रहे मजदूरों के ऊपर दीवार गिर गई, जिसके मलबे में दबने से चार मजदूरों की मौत हो गई. वहीं इस घटना में एक मजदूर घायल हुआ है. पुलिस के मुताबिक, हादसे में मारे गए चार मजदूरों में से तीन आंध्र प्रदेश के थे और एक व्यक्ति पश्चिम बंगाल का रहने वाला था.

Advertisement

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस को बुलाया गया. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से मलबा हटाया और मजदूरों को अस्पताल तक पहुंचाया. हालांकि डॉक्टरों ने चारों मजदूरों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक दीवार ढहने का सही कारण अभी तक पता नहीं लग सका है.

हालांकि, प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक अधिकारियों को शक है कि नई दीवार की खुदाई से मौजूदा दीवार की स्थिरता प्रभावित हुई है, खासकर बारिश के कारण. इसी वजह से पुरानी दीवार गिर गई, जिसके मलबे में मजदूरों की दबकर मौत हो गई.

घटनास्थल का दौरा करने वाली कोयंबटूर की मेयर ए कल्पना ने मीडिया को बताया कि अधिकारी बुधवार को निरीक्षण करेंगे कि क्या कॉलेज ने परिसर की दीवार के निर्माण में आवश्यक नियमों और विनियमों का पालन किया है और यदि नियमों का उल्लंघन हुआ है, तो कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने घटना के संबंध में मामला भी दर्ज कर लिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement