कहीं कमरभर पानी में घिरे लोग, कहीं बह गए घोड़े... मुंबई से गुजरात तक सैलाब के 15 डरावने Video

महाराष्ट्र के कई जिले इन दिनों आसमानी आफत से जूझ रहे हैं. गढ़चिरौली, पुणे, ठाणे, बीड समेत कई जिलों में मूसलाधार मुसीबत लोगों की मुश्किलें बढ़ा रही है. वहीं, मूसलधार बारिश से गुजरात में भी आफत है. गुजरात के कुछ इलाकों में रिकॉर्डतोड़ बारिश हुई है.

Advertisement
Flood situation in Gujarat and Maharashtra Due to Hevay Rain Flood situation in Gujarat and Maharashtra Due to Hevay Rain

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 12:59 PM IST

देश के कुछ हिस्सों में मानो मॉनसून का ब्रेक फेल हो गया है. यहां इतनी मूसलाधार बारिश कि सब कुछ ठहर सा गया है. गुजरात और महाराष्ट्र में हाल-बेहाल है. पुणे की सड़कों पर सैलाब है, नाले उफान पर हैं, जहां गाड़ियां दौड़ती थी वहां पानी भर गया है और ये हल्की फुल्की बारिश नहीं है कि पानी निकल जाएगा. वाटर रेगुलेटर ठप हो गया है और जल निकासी की व्यवस्था ध्वस्त हो गई है.

Advertisement

महाराष्ट्र के कई जिले इन दिनों आसमानी आफत से जूझ रहे हैं. गढ़चिरौली, पुणे, ठाणे, बीड समेत कई जिलों में मूसलाधार मुसीबत लोगों की मुश्किलें बढ़ा रही है. लोनावला में कुछ घंटों में हुई रिकॉर्ड बारिश ने शहर में सैलाब ला दिया. उसके बाद वहां 30 सैलानी फंस गए. इन पर्यटकों को बचाने के लिए बाकायदा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. ऐसे ही कई शहरों में सैलाब का कब्जा दिख रहा है.

मुंबई में आज भारी बारिश के अलर्ट के बीच मूसलाधार बरसात देखने को मिल रही है. बारिश की वजह से मुंबई की मीठी नदी उफान पर है, रिहायशी इलाकों में पानी भर गया है. एय़रपोर्ट कॉलोनी, चेंबूर में सड़कों पर सैलाब आ गया है और आज पूरे दिन बारिश का अलर्ट है.

ये भी पढ़ेंः सावधान! चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे रोजाना 2 घंटे रहेगा बंद, जानें वजह
 

Advertisement

वहीं, मूसलधार बारिश से गुजरात में भी आफत है. गुजरात के कुछ इलाकों में रिकॉर्डतोड़ बारिश हुई है. आज सुबह 6 बजे तक कई जिलों में 5 इंच से ज्यादा बारिश हुई है. आनंद, वडोदरा, नर्मदा, भरूच, नवसारी, छोटाऊदेपुर, डांग, सूरत और पंचमहाल के कई तालुका में 5 इंच से अधिक बारीश दर्ज की गई.

मुंबई मूसलाधार बारिश के बाद भारी जलभराव की समस्या से जूझ रही है, जलभराव के कारण अंधेरी सब-वे को बंद कर दिया गया है.

पुणे में भारी बारिश से कई इलाकों में जलभराव हो गया, यहां घुटनों से ऊपर तक बारिश का पानी भर गया.

गुजरात के जूनागढ़ में 5 दिनों में 30 ईंच से ज्यादा बारिश हुई, इससे विलिंग्डन डैम ओवरफ्लो हो गया.

गुजरात के भरूच में भारी बारिश से यातायात में परेशानी हो रही है और लोग घरों में बैठने को मजबूर हैं.

गुजरात के नर्मदा में कर्जन डैम में पानी बढ़ गया है, इसे लेकर प्रशासन ने चेतावनी जारी की है.

गुजरात के आनंद में बाढ़ में 200 लोग फंस गए हैं, इन्हें रेस्क्यू कर सुरक्षित ठिकानों पर ले जाया गया है.

गुजरात के नवसारी में भारी बारिश से पूरा शहर जलमग्न हो गया है और नाले ओवरफ्लो हो गए हैं.

पुणे के शिवदुर्ग में 15 टूरिस्ट बाढ़ में फंस गए थे, जिन्हें रेस्क्यू किया गया.

Advertisement

महाराष्ट्र के लातूर में तेरु नदी पर बना ब्रिज बह गया, इससे कई गांवों का लिंक टूट है.

महाराष्ट्र के सतारा-कराड में कृष्णा नदी पर बना बांध भी बह गया है. इसके बाद प्रशासन ने जल संसाधन विभाग को आवश्यक कार्रवाई करने का आदेश दिया है.

वडोदरा में भारी बारिश के कारण शहर में भयंकर जलजमाव है, इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

लोनावला के मालवली इलाके में बंगला बारिश के पानी से घिर गया. बंगले में फंसे 25 से 30 पर्यटकों का बचाव दल ने रेस्क्यू किया.

महाराष्ट्र के अंबरनाथ में भारी बारिश के बाद चिखलौली बांध ओवरफ्लो हो गया.

भरूच के अंकलेश्वर में मुसलाधार बारिश के बीच पानी के तेज बहाव में घोड़े बह गए.

 

 

 

 

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement