दिल्ली: नांगलोई की जूता फैक्ट्री में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत से पाया काबू, टला बड़ा हादसा

दिल्ली के नांगलोई इलाके में एक जूता फैक्ट्री में भीषण आग लग गई जिसके बाद फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. गनीमत ये रही कि जिस वक्त फैक्ट्री में आग लगी थी उस वक्त सभी कर्मचारी काम खत्म कर अपने घर जा चुके थे इसलिए कोई हताहत नहीं हुआ.

Advertisement
यह एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है यह एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:52 PM IST

दिल्ली के नांगलोई इलाके में शुक्रवार शाम एक जूता फैक्ट्री में भीषण आग लग गई जिसके बाद इलाके में अफरातफरी मच गई. हालांकि, इस हादसे में किसी के हताहत होने की अभी तक सूचना नहीं है. घटना की जानकारी मिलते ही दिल्ली फायर सर्विस की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली फायर सर्विस के एक अधिकारी के अनुसार, घटना की सूचना शुक्रवार शाम 7:38 बजे मिली. आग फैक्ट्री की तीसरी मंजिल पर लगी थी, जहां जूते बनाने का कार्य होता था. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की नौ गाड़ियां तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना की गईं. करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर रात 9:30 बजे पूरी तरह काबू पा लिया गया.

Advertisement

आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है. अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि फैक्ट्री में सुरक्षा मानकों का पालन किया गया था या नहीं. शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने की वजह माना जा रहा है.

रिपोर्ट के मुताबिक फैक्ट्री में आग लगने के समय कर्मचारी काम खत्म कर घर जा चुके थे, जिससे कोई हताहत नहीं हुआ. हालांकि आग लगने के बाद आसपास के इलाकों में दहशत फैल गई थी जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी थी.

घटना के बाद प्रशासन ने फैक्ट्री मालिकों और कारोबारियों से अपील की है कि वे अपनी इकाइयों में सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित करें. फायर सेफ्टी उपकरण और नियमित निरीक्षण करते रहें ताकि इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके.

Advertisement


 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement