आंध्र प्रदेश: टीडीपी नेता की पदयात्रा में बेहोश हुए तेलुगू अभिनेता, अस्पताल में भर्ती

वह आंध्र प्रदेश के कुप्पम में नारा लोकेश की पदयात्रा में शिरकत कर रहे थे. पदयात्रा शुरू होने के बाद लोकेश ने कुप्पम के पास एक मस्जिद में नमाज पढ़ी. इस दौरान तारकरत्न भी उनके साथ थे. 

Advertisement
तेलुगू अभिनेता तारक रत्न तेलुगू अभिनेता तारक रत्न

अब्दुल बशीर

  • हैदराबाद,
  • 27 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:48 PM IST

तेलुगू अभिनेता तारक रत्न शुक्रवार को एक पदयात्रा के दौरान बेहोश हो गए. डॉक्टर्स का कहना है कि कार्डियक अरेस्ट आने के बाद वह बेहोश हुए थे. वह आंध्र प्रदेश के कुप्पम में पैदल मार्च में शामिल हुए थे. 

वह आंध्र प्रदेश के कुप्पम में नारा लोकेश की पदयात्रा में शिरकत कर रहे थे. पदयात्रा शुरू होने के बाद लोकेश ने कुप्पम के पास एक मस्जिद में नमाज पढ़ी. इस दौरान तारकरत्न भी उनके साथ थे. 

Advertisement

जैसे ही नारा लोकेश मस्जिद से बाहर निकले. टीडीपी कार्यकर्ताओं की भीड़ के बीच तारक रत्न बेहोश होकर जमीन पर गिर गए. इसके बाद उन्हें कुप्पम के अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.

चित्तौर के एसपी के मुताबिक, अभिनेता तारक रत्न पदयात्रा में चल रहे थे. उसी दौरान उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया और वह बेहोश होकर गिर गए. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. 

बता दें कि नारा लोकेश आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के बेटे हैं. नारा लोकेश ने शुक्रवार को कुप्पम में पदयात्रा शुरू की थी. इस दौरान उनके साथ कई नेता भी हैं. अभिनेता से नेता बने तारक रत्न भी पदयात्रा का हिस्सा थे. पदयात्रा के दौरान वह मस्जिद में नमाज अदा करने गए थे. इसी दौरान मस्जिद से बाहर आने पर भीड़ के बीच तारक रत्न बेहोश हो गए.
 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement