फर्टिलाइजर घोटाले में लालू की पार्टी के सांसद एडी सिंह को ED ने किया गिरफ्तार

फर्टिलाइजर घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के राज्यसभा सदस्य अमरेंद्र धारी सिंह उर्फ एडी सिंह को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के साथ सांसद एडी सिंह (फाइल फोटो) आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के साथ सांसद एडी सिंह (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 जून 2021,
  • अपडेटेड 11:35 AM IST
  • मनी लॉन्ड्रिंग के तहत हुई गिरफ्तारी
  • गिरफ्तारी से पहले दिल्ली में छापेमारी

फर्टिलाइजर घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के राज्यसभा सदस्य अमरेंद्र धारी सिंह उर्फ एडी सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. कल एडी सिंह के डिफेंस कॉलोनी स्थित आवास पर ईडी ने छापेमारी की थी. कई घंटों की पड़ताल के बाद एडी सिंह को देर रात गिरफ्तार कर लिया गया.

बताया जा रहा है कि सांसद एडी सिंह को प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है. यह मामला इफको और इंडिया पोटाश लिमिटेड (आईपीएल) से जुड़े एक कथित उर्वरक घोटाले से संबंधित है, जिसमें सीबीआई ने पिछले महीने भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया था.

Advertisement

सांसद एडी सिंह को इस मामले में शामिल एक फर्म का सीनियर वाइस प्रेसिडेंट बताया जा रहा है, जिसकी पहचान ज्योति ट्रेडिंग कॉर्पोरेशन के रूप में हुई है. एडी सिंह 90 के दशक से उर्वरकों के निर्यात और आयात में शामिल हैं. सिंह निजी कंपनियों के लिए उर्वरक आयात करते हैं और उन्हें मध्य-पूर्व और अन्य देशों में निर्यात करते हैं.

एडी सिंह को आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का काफी करीबी बताया जाता है. यही वजह है कि लालू ने राज्यसभा भेजने के लिए उनके नाम पर भरोसा जताया था. पटना से सटे बिक्रम इलाके के रहने वाले और भूमिहार समाज से आने वाले एडी सिंह कभी कांग्रेस नेता अहमद पटेल के काफी करीबी थे. 

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सांसद एडी सिंह जमींदार परिवार से आते हैं और पटना जिले के अंइखन गांव में उनके पास एक हजार बीघा जमीन है. वो रियल एस्टेट में भी काम करते हैं और 13 देशों में फर्टिलाइजर और केमिकल का कारोबार है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement