पुडुचेरी के विल्लुपुरम जिले में हुए एक हादसे में पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि तीन लोग घायल हो गए. हादसा तब हुआ जब दोनों पटाखे लेकर जा रहे थे. तेज आवाज के साथ एक धमाका हुआ जिसमें दोनों की मौत हो गई.
धमाके की आवाज करीब एक किलोमीटर दूर तक सुनाई दी. मौके पर ही चीख पुकार मच गई. लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई.
पुडुचेरी के कक्कयनथोप्पु के रहने वाले कलैनेसन अपने बेटे प्रदीप के साथ टू-व्हीलर से पटाखे लेकर जा रहे थे. हादसा विल्लुपुरम जिले के कुनिमेदु गांव में हुआ. हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हो रहा है, इसमें सात साल का प्रदीप पटाखों पर बैठा दिखाई दे रहा है. जबकि गाड़ी उसके पिता कलैनेसन चला रहे हैं. इसी दौरान तेज धमाके के साथ एक विस्फोट हो गया जिसमें दोनों की मौत हो गई.
इसे भी क्लिक करें --- पटाखे तो खूब फूटे, लेकिन अब कई दिन तक दम फुलाएगी दिल्ली की हवा... एक्सपर्ट्स से जानिए क्या सावधानी जरूरी
हादसे में पिता-पुत्र के शव मौके पर मिले हैं. घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई. विल्लुपुरम जिले के डीआईजी पांडियन मौके पर पहुंचे. मौका मुआयना करने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. आगे की जांच जारी है.
धमाके की आवाज करीब एक किलोमीटर दूर तक सुनाई दी. हादसे में तीन अन्य लोगों को भी चोटें आईं हैं. घायलों का इलाज पुड्डुचेरी के जिपमर अस्पताल में चल रहा है. पटाखों में हुए धमाके से एक लॉरी और दो अन्य पहिया वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए.
अक्षया नाथ