कृषि मंत्री को किसान नेता राकेश टिकैत की दो टूक- वापस लो कानून, नहीं तो डटे रहेंगे

Farmers Protest: अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राकेश टिकैत ने कहा कि हमने मांग की थी MSP पर कानून बनाओ लेकिन सरकार ने नहीं बनाया. जबकि, पूरे देश का किसान यही चाहता है.

Advertisement
किसानों की सरकार से बातचीत (फोटो: PTI) किसानों की सरकार से बातचीत (फोटो: PTI)

तनसीम हैदर

  • नई दिल्ली ,
  • 10 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 7:45 PM IST
  • किसान नेता राकेश टिकैत ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
  • कृषि मंत्री ने कोई नई बात नहीं कही: राकेश टिकैत
  • टिकैत बोले- हम उनके बताए संशोधन पर तैयार नहीं

केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ आज किसानों के प्रदर्शन (Farmers Protest) को 15 दिन हो गए हैं. पंजाब-हरियाणा समेत दूसरे राज्यों के हजारों किसान दिल्ली बॉर्डर पर जमा हैं. इस बीच किसान आंदोलन और नए कृषि कानून को लेकर कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसके जवाब में किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने आंदोलन स्थल से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उस पर किसानों की तरफ से प्रतिक्रिया दी.

राकेश टिकैत ने कहा कि 'हम कृषि मंत्री को सुन रहे थे... उन्होंने कोई नई बात नहीं कही है, हम उनके बताए संशोधन पर तैयार नहीं हैं. हम यहां से तब तक नहीं जाएंगे जब तक एमएसपी (MSP) को नहीं दिया जाएगा.' किसान नेताओं की मांग है कि इस कानून को वापस लिया जाए. 

Advertisement

अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राकेश टिकैत ने कहा कि हमने मांग की थी कि एमएसपी पर कानून बनाओ लेकिन सरकार ने नहीं बनाया. जबकि, पूरे देश का किसान यही चाहता है. इस सरकार के कार्यकाल में स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट भी लागू नहीं हुई. टिकैत ने कहा कि यदि सरकार 80 फीसदी बदलाव करने को राजी है तो समझा जा सकता है कि ये कानून कितने खराब होंगे. उन्होंने सरकार के सभी मंत्रियों से अपील की कि एकजुट होकर किसानों के पक्ष में फैसला लें.

इससे पहले कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि हमारी सरकार लगातार किसानों से चर्चा के लिए तैयार थी. लेकिन इसी बीच 26 और 27 नवंबर को किसानों ने आंदोलन की घोषणा कर दी. इसके बाद से बातचीत का दौर चला, जल्द ही कोई न कोई हल जरूर निकलेगा. तोमर ने कहा कि किसानों ने कानून हटाने की बात की थी लेकिन हमने जिन बिंदुओं पर परेशानी है, उस पर प्रस्ताव बनाकर भेजे. किसान की आमदनी 2022 तक दोगुनी हो, इसके लिए पीएम मोदी की अगुवाई में काम हुआ है.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

आपको बता दें कि राकेश टिकैत भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं. वह बड़े किसान नेता और भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष रहे स्वर्गीय महेंद्र सिंह टिकैत के दूसरे बेटे हैं. राकेश टिकैत किसानों के उस कोर ग्रुप में शामिल हैं जो केंद्र सरकार से कृषि कानून पर बात कर रही है.  

ये भी पढ़ें


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement