किसान आंदोलन: 26 जनवरी के बाद 100 से ज्यादा युवक गायब, क्या पुलिस की हिरासत में? दिल्ली पुलिस ने दिया ये जवाब

ट्रैक्टर परेड के दौरान दिल्ली की सड़कों पर उपद्रवियों ने तांडव किया. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में एक्शन लिया और काफी लोगों को गिरफ्तार किया. लेकिन बीते दिनों संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से आरोप लगाया गया कि करीब सौ से अधिक किसान गणतंत्र दिवस के बाद से ही गायब हैं.

Advertisement
किसान आंदोलन से गायब हुए कई लोग (फाइल: PTI) किसान आंदोलन से गायब हुए कई लोग (फाइल: PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 8:53 AM IST
  • गणतंत्र दिवस के बाद 100 किसानों के गायब होने का आरोप
  • दिल्ली पुलिस का जवाब- किसी को गैर-कानूनी रूप से नहीं पकड़ा

कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसानों के आंदोलन में गणतंत्र दिवस को जमकर हिंसा हुई. ट्रैक्टर परेड के दौरान दिल्ली की सड़कों पर उपद्रवियों ने तांडव किया. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में एक्शन लिया और काफी लोगों को गिरफ्तार किया. लेकिन बीते दिनों संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से आरोप लगाया गया कि करीब सौ से अधिक किसान गणतंत्र दिवस के बाद से ही गायब हैं.

अब दिल्ली पुलिस की ओर से इस पूरे मामले पर सफाई दी गई है. दिल्ली पुलिस के PRO ईश सिंघल का कहना है कि दिल्ली पुलिस ने किसान आंदोलन से जुड़ी कुल 44 एफआईआर की हैं, जबकि 122 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा किसी को भी पकड़ा नहीं गया है और ना ही हिरासत में लिया गया है.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

दिल्ली पुलिस का कहना है कि जिन 122 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उन सभी की जानकारी दिल्ली पुलिस की वेबसाइट पर दिया गया है. दिल्ली पुलिस इस मामले में जो भी एक्शन ले रही है, उसकी जानकारी जनता को भी मिल रही है. ऐसे में किसी तरह की अफवाहों पर ध्यान ना दिया जाए.

दरअसल, बीते दिनों ही किसान संगठनों की ओर से जानकारी दी गई थी कि गणतंत्र दिवस के दिन निकाली गई ट्रैक्टर परेड के बाद करीब सौ लोग गायब हैं, उनका कोई पता नहीं चल रहा है. 

संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से इस मसले पर एक आंतरिक कमेटी बनाई गई थी, साथ ही हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया था. ताकि अगर किसी को लापता किसानों की जानकारी मिले, तो उनतक पहुंचा सकें.

हालांकि, अब दिल्ली पुलिस की ओर से इन आरोपों पर सफाई दे दी गई है. बता दें कि गणतंत्र दिवस के दिन जो ट्रैक्टर परेड निकली उस दौरान दिल्ली में जमकर उत्पात हुआ. आईटीओ से लेकर लाल किले तक प्रदर्शनकारियों ने काफी हंगामा किया, इस पूरे बवाल में 400 के करीब पुलिसकर्मी भी घायल हुए थे. जबकि किसान प्रदर्शनकारियों को भी बड़ी संख्या में चोट पहुंची थी. दिल्ली पुलिस ने इस हिंसा को लेकर एफआईआर की है और जांच में जुटी हुई है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement