अब से इन एयरपोर्ट्स पर पेपरलेस एंट्री, फेस रिकग्निशन तकनीक से चेहरा ही बनेगा बोर्डिंग पास

इस परियोजना में मूल रूप से कोशिश है कि यात्री बोर्डिंग पास से जुड़ी पहचान स्थापित करने के लिए फेस रिकग्नीशन का उपयोग करके पेपरलेस और कॉन्टेक्टलेस प्रक्रिया के माध्यम से हवाई अड्डों पर विभिन्न चेक प्वाइंट से गुजर सकें.

Advertisement
फेस रिकग्निशन तकनीक से चेहरा ही बनेगा बोर्डिंग पास फेस रिकग्निशन तकनीक से चेहरा ही बनेगा बोर्डिंग पास

पॉलोमी साहा

  • नई दिल्ली,
  • 02 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:58 AM IST

फ्लाइट में पहली बार सफर करनें वालों को अकसर बोर्डिंग पास लेने से लेकर फ्लाइट बोर्ड करने तक काफी दिक्कतें आती हैं. वहीं जो लोग अकसर फ्लाइट से यात्रा करते रहते हैं उन्हें भी बोर्डिंग पास लेने से लेकर चेक कराने तक का काम झंझट ही लगता है. ऐसे में अब इससे छुटकारे के लिए हवाई अड्डों पर फेश रिकग्निशन तकनीक (FRT) आधारित नई प्रणाली शुरू की गई है. इसके लिए डिजी यात्रा ऐप के जरिए यात्रियों के लिए कॉन्टेक्टलेस प्रक्रिया होगी.

Advertisement

फेश रिकग्निशन तकनीक से पेपरलेट एंट्री
 
इस परियोजना में मूल रूप से कोशिश है कि यात्री बोर्डिंग पास से जुड़ी पहचान स्थापित करने के लिए फेस रिकग्नीशन का उपयोग करके पेपरलेस और कॉन्टेक्टलेस प्रक्रिया के माध्यम से हवाई अड्डों पर विभिन्न चेक प्वाइंट से गुजर सकें.

Digi Yatra ऐप पर करना होगा रजिस्टर

इस सुविधा का उपयोग करने के लिए आधार बेस्ड वैलिडेशन और एक सेल्फ इमेज कैप्चर का उपयोग करके डिजी यात्रा ऐप पर एक बार रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके बाद एप पर ही बोर्डिंग पास स्कैन करना होगा. यह जानकारियां हवाईअड्डों से साझा हो जाएंगी. हवाई अड्डों के ई-गेट पर बोर्डिंग पास का बार-कोड स्कैन होगा. यहीं पर एफआरटी का सिस्टम लगा होगा, जिसमें यात्री के चेहरे से पहचान व ट्रैवल डॉक्युमेंट्स की पुष्टि होगी. प्रक्रिया पूरी होने पर यात्री ई-गेट से हवाई अड्डे में प्रवेश कर सकेंगे। उन्हें सुरक्षा जांच और विमान में चढ़ते समय सामान्य प्रक्रिया से भी गुजरना होगा.

Advertisement

इसके जरिए यात्री की आईडी और यात्रा संबंधी जानकारी यात्री के स्मार्टफोन में ही एक सुरक्षित वॉलेट में जमा हो जाती है. फिलहाल इसे घरेलू उड़ानों के यात्रियों के लिए शुरू किया जा रहा है.

3 हवाई अड्डों पर लॉन्च हो चुकी परियोजना

पहले फेज में इसे 7 एयरपोर्ट्स पर लॉन्च किया जाएगा. हालांकि, इसे शुरू में 1 दिसंबर 2022 को 3 हवाई अड्डों यानी दिल्ली, बेंगलुरु और वाराणसी में लॉन्च किया जा रहा है, इसके बाद मार्च 2023 तक हैदराबाद, कोलकाता, पुणे और विजयवाड़ा जैसे 4 हवाई अड्डों पर इसे लॉन्च किया जाएगा. बाद में इसे देश के विभिन्न हवाई अड्डों पर लागू किया जाएगा. इस डिजी यात्रा ऐप के साथ, भारत हवाई अड्डों पर परेशानी मुक्त प्रक्रिया के लिए एक नया ग्लोबन बेंचमार्क स्थापित कर रहा है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement