ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से आ रहा था विस्फोटक, BSF और पंजाब पुलिस ने पकड़ा

ड्रोन में विस्फोटक के साथ एक लेटर भी था. लेटर में विस्फोटक को आरडीएक्स बताया गया है. लेटर में जानकारी लिखी है कि कैसे इस विस्फोटक से धमाका किया जा सकता है. बरामद विस्फोटक को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है जिस से साफ होगा कि ये आरडीएक्स है या नहीं.

Advertisement
BSF और पंजाब पुलिस ने पकड़ा विस्फोटक BSF और पंजाब पुलिस ने पकड़ा विस्फोटक

अरविंद ओझा

  • चंडीगढ़,
  • 18 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 9:35 AM IST

बीएसएफ और पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए आ रहे विस्फोटक को पकड़ा है. बुधवार को सीमा पर ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से बिल्कुल तैयार आईईडी पंजाब में भेजी गई थी. यह एक दम तैयार आईईडी थी, जिसे कहीं भी धमाके के लिए इस्तेमाल किया जा सकता था. सुरक्षाबलों ने इसे 16 अक्टूबर को पकड़ा था.

ड्रोन में विस्फोटक के साथ एक लेटर भी था. लेटर में विस्फोटक को आरडीएक्स बताया गया है. लेटर में जानकारी लिखी है कि कैसे इस विस्फोटक से धमाका किया जा सकता है. बरामद विस्फोटक को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है जिस से साफ होगा कि ये आरडीएक्स है या नहीं.

Advertisement

आरडीएक्स का वजन 1 किलो 800 ग्राम

बरामद विस्फोटक जिसके आरडीएक्स होने का दावा किया गया है, उसका वजन लगभग 1 किलो 800 ग्राम है. भारत को आरडीएक्स से दहलाने की बड़ी साजिश को बीएसएफ और पंजाब पुलिस ने नाकाम कर दिया है. 

फाजिल्का के अबोहर सेक्टर के भारत-पाकिस्तान सीमा से लगते गांव बहादुर से 1 किलो 800 ग्राम आरडीएक्स पकड़ी गई. पाकिस्तान ने ड्रोन के जरिए पहली बार आरडीएक्स भारत में भेजी है. बम के साथ एक कागज पर बम को चलाने की सारी जानकारी भी दी गई है.

बड़े हमले की फिराक में पाकिस्तान

पाकिस्तान भारत खिलाफ बड़ी साजिश रचने की फिराक में है. ऐसा प्रतीत होता है कि पाकिस्तान भारत में ड्रोन के जरिए बड़ी वारदात को अंजाम देने का प्लान बना रहा है और यही कारण है कि ड्रोन के जरिए ड्रग्स और हथियारों के बाद अब आरडीएक्स भेज जा रहा है.

Advertisement

इस बात का खुलासा भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के अबोहर सेक्टर से बरामद आईईडी बम से हुआ है जो पूरी तरह तैयार बम था, जिसे कहीं भी लगाया जा सकता है. आरडीएक्स से भरी इस खेप में बम के साथ बैटरियां और टाइमर भी बरामद हुए हैं.

पहले भी भेजता रहा है विस्फोटक

यह बरामदगी अबोहर सेक्टर की BOP बहादर के नजदीक से हुई है जिसमें सुरक्षाबलों ने आरडीएक्स पीला टेप, पारदर्शी टेप, थर्माकोल के टुकड़े बरामद किए हैं. पंजाब पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. इससे पहले पाकिस्तान की तरफ से पंजाब सीमा में बड़े पैमाने पर टिफिन बम, हथियार और ड्रग ड्रोन के जरिए भेजे जा रहे थे जिसका पर्दाफाश बीएसएफ और पंजाब पुलिस करती रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement