कत्ल के वक्त डिनर टेबल पर बैठ मछली खा रहे थे कर्नाटक के पूर्व DGP, पत्नी ने ले ली जान... सनसनीखेज मर्डर केस में हुए ये खुलासे

क्राइम सीन की तस्वीरों में भी संघर्ष के निशान मिले हैं. सूत्रों ने बताया कि ओम प्रकाश की हत्या करने के बाद मां-बेटी ने खुद को एक कमरे में बंद कर लिया. हमले के बाद पल्लवी ने पुलिस को फोन किया और हत्या की बात कबूल कर ली. जब पुलिस अधिकारी तीन मंजिला घर के अंदर पहुंचे तो ग्राउंड फ्लोर पर ओम प्रकाश का शव पड़ा हुआ मिला. उनकी बेटी कृति ने खुद को कमरे में बंद कर लिया था और हंगामा मचाया हुआ था.

Advertisement
कर्नाटक के पूर्व डीजीपी पर उनकी पत्नी ने कथित तौर पर तब चाकू से हमला किया जब वह डिनर टेबल पर बैठकर फिश खा रहे थे. (Aajtak Photo) कर्नाटक के पूर्व डीजीपी पर उनकी पत्नी ने कथित तौर पर तब चाकू से हमला किया जब वह डिनर टेबल पर बैठकर फिश खा रहे थे. (Aajtak Photo)

सगाय राज

  • बेंगलुरु,
  • 21 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 3:49 PM IST

कर्नाटक के पूर्व पुलिस महानिदेशक (DGP) ओम प्रकाश की हत्या के मामले में कई सनसनीखेज खुलासे हो रहे हैं. उनकी पत्नी ने ही हत्या की जिम्मेदारी ली है और बेटी पर भी इसमें शामिल होने का आरोप लगा है. पूर्व डीजीपी के बेटे ने खुद मां और बहन के खिलाफ पिता की हत्या का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है. नए खुलासे में पता चला है कि जिस वक्त चाकू घोंपकर हत्या की गई, तब वह डिनर टेबल पर बैठे थे. सूत्रों के अनुसार, ओम प्रकाश अपनी प्लेट में दो वेरायटी की फिश का लुत्फ ले रहे थे, तभी उनकी पत्नी पल्लवी ने कथित तौर पर बहस शुरू कर दी और अचानक उन पर चाकू से हमला कर दिया. डिनर टेबल के पास खाने की प्लेट पड़ी हुई थी, और ओम प्रकाश डाइनिंग हॉल में खून से लथपथ हालत में पड़े हुए मिले. 

Advertisement

क्राइम सीन की तस्वीरों में भी संघर्ष के निशान मिले हैं. सूत्रों ने बताया कि ओम प्रकाश की हत्या करने के बाद मां-बेटी ने खुद को एक कमरे में बंद कर लिया. हमले के बाद पल्लवी ने पुलिस को फोन किया और हत्या की बात कबूल कर ली. जब पुलिस अधिकारी तीन मंजिला घर के अंदर पहुंचे तो ग्राउंड फ्लोर पर ओम प्रकाश का शव पड़ा हुआ मिला. उनकी बेटी कृति ने खुद को कमरे में बंद कर लिया था और हंगामा मचाया हुआ था. बार-बार अनुरोध करने के बावजूद उसने दरवाजा खोलने से इनकार कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने दरवाजा तोड़कर उसे हिरासत में ले लिया.

यह भी पढ़ें: कर्नाटक के पूर्व DGP मर्डर का गुनाह पत्नी ने कबूला, कहा- मैंने ही की हत्या

पत्नी ने सरेंडर किया, बेटी भी हिरासत में

Advertisement

पल्लवी ने खुद को सरेंडर कर दिया और पुलिस के सामने अपना कबूलनामा दोहराया. फिलहाल उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, साथ ही बेटी कृति से भी पूछताछ की जा रही है. पूर्व डीजीपी की नृशंस हत्या के पीछे की वजह की जांच जारी है. बेंगलुरु के पुलिस कमिश्नर बी दयानंद ने बताया कि धारदार हथियार से हमला किया गया है, अत्यधिक खून बहने से पूर्व डीजीपी की मौत हुई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने कहा कि पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश की हत्या हुई है. कह रहे हैं कि पत्नी ने मारा है, लेकिन जब जांच पूरी नहीं हो जाती तब तक कुछ कहना ठीक नहीं. जांच पूरी हो जाए तो पता चलेगा कैसे हुआ. 

इस बीच मृतक ओम प्रकाश के बेटे कार्तिकेश ने पुलिस में जो एफआईआर दर्ज कराई है उसमें मां पल्लवी और बहन कृति पर अपने पिता की हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया है. बेटे की ओर से दर्ज कराई गई एफआईआर के मुताबिक पल्लवी मानसिक रूप से अस्थिर हैं. वह पिछले 12 वर्षों से सिजोफ्रेनिया से पीड़ित हैं. उनका इलाज चल रहा है. पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ बीएनएस धारा 103, 103(1)(3)(5) के तहत एफआईआर दर्ज की है. एफआईआर के मुताबिक पल्लवी को अक्सर डर लगता था कि पति ओम प्रकाश उन्हें नुकसान पहुंचा सकते हैं. उधर ओम प्रकाश के जानने वालों का कहना है कि वह परिवार के अंदर ही खुद को खतरा होने की बात कहते थे. 

Advertisement

हत्या से पहले सिक्योरिटी में तैनात इंस्पेक्टर से की थी बात

वीआईपी सिक्योरिटी में तैनात इंस्पेक्टर श्रीनिवास के मुताबिक ओम प्रकाश और उनकी पत्नी के बीच सामान्य रिश्ते नहीं थे. श्रीनिवास के मुताबिक, 'उन्होंने (पूर्व डीजीपी) दोपहर 3:05 बजे मुझे फोन किया. उन्होंने बहुत शांति और स्पष्टता से बात की. मैंने उनसे कहा कि मैं घर आऊंगा सर, लेकिन उन्होंने फौरन कहा...नहीं, मत आना... मैडम घर पर हैं. उनकी हत्या बहुत ही क्रूर तरीके से की गई है. मैडम कभी किसी को घर नहीं आने देती थीं. मुझे उनके पारिवारिक मामलों के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है. सर मानसिक रूप से परेशान लग रहे थे. उन्होंने मुझे बताया कि वह अपनी पत्नी के इलाज पर लाखों रुपये खर्च कर रहे हैं. वह किसी से मिल या बातचीत नहीं कर पा रहे थे. अपनी पत्नी के व्यवहार से तंग आ चुके थे.'

यह भी पढ़ें: बेंगलुरु: कर्नाटक में पूर्व DGP की हत्या से हड़कंप, पत्नी पर आरोप, जांच में जुटी पुलिस

फिलहाल पुलिस हत्या के पीछे क्या मकसद हो सकता है, इसकी तमाम एंगल से जांच कर रही है. सूत्र बता रहे हैं कि इस हत्याकांड के पीछे प्रॉपर्टी विवाद भी हो सकता है. क्योंकि कर्नाटक के दांडेली में एक जमीन को लेकर पति-पत्नी के बीच कुछ विवाद था. कुछ महीने पहले पल्लवी इस संबंध में शिकायत दर्ज कराने के लिए एचएसआर लेआउट पुलिस स्टेशन भी पहुंची थीं. सूत्रों ने दावा किया कि जब थाने में उनकी शिकायत नहीं दर्ज हुई तो उन्होंने पुलिस स्टेशन के सामने धरना भी दिया था. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. 68 वर्षीय रिटायर्ड आईपीएस ओम प्रकाश, साल 2015 में कर्नाटक के डीजीपी नियुक्त हुए थे.

Advertisement

पुलिस ने मृतक और दोनों आरोपियों के फोन कब्जे में लिए

पुलिस ने मृतक और दोनों आरोपियों के मोबाइल फोन भी कब्जे में ले लिए हैं. मामले के संबंध में तीन व्यक्तियों के बयान भी दर्ज किए गए हैं. सूत्रों के अनुसार, पल्लवी ने शुरुआती पूछताछ के दौरान दावा किया कि उन्होंने आत्मरक्षा में ओम प्रकाश की हत्या की. उन्होंने आरोप लगाया कि उनके पति पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश घर में बंदूक लेकर घूमते थे. सूत्रों के अनुसार पल्लवी ने आरोप लगाया कि छोटी-मोटी बहस के दौरान भी वह बंदूक दिखाकर गोली मारने की धमकी देते थे. जांच से जुड़े सूत्रों ने बताया कि पल्लवी ने दावा किया कि रविवार को हुई बहस के दौरान पहले ओम प्रकाश ही हिंसक हो गए थे और बंदूक दिखाकर धमकाया था, जिस पर उन्होंने चाकू से उन पर वार कर दिया. घटना के बाद खुद पल्लवी ने पुलिस को इसकी सूचना दी.

पूर्व DGP के शरीर पर थे 8-10 घाव, ज्यादा खून बहने से मौत

पल्लवी ने मडिवाला सहायक पुलिस आयुक्त की उपस्थिति में अपना बयान दर्ज कराया. हालांकि, सूत्रों से पता चला है कि ओम प्रकाश ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को कई बार बताया था कि वह अपनी पत्नी द्वारा की जा रही यातनाएं बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं. प्रारंभिक जांच से पता चला है कि ओम प्रकाश को छाती, पेट और हाथ में चाकू घोंपा गया था और उनके शरीर पर 8-10 घाव थे. पेट के हिस्से में 4-5 घाव थे, जिससे बहुत ज़्यादा खून बह गया ​जो उनकी मौत की वजह बनी. डाइनिंग हॉल का फर्श खून से सना हुआ था, जिससे पता चलता है कि मरने से पहले ओम प्रकाश ने करीब 15-20 मिनट तक संघर्ष किया था. इस दौरान उनकी पत्नी पल्लवी कथित तौर पर अपने पति को तड़पता हुआ देखती रहीं. उनकी मौत के बाद, पल्लवी ने कथित तौर पर एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी को फोन किया और हत्या की जानकारी दी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement