हाथी के बच्चे ने निगल लिया देसी बम, हुई मौत... किसान गिरफ्तार

तमिलनाडु के इरोड जिले में एक हाथी ने देसी बम निगल लिया. जिससे उसकी मौत हो गई. इस बात की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुई है. मामले में पुलिस ने एक किसान को गिरफ्तार भी किया है.

Advertisement
हाथी के बच्चे की बम निगलने से मौत.  (Photo: Representational ) हाथी के बच्चे की बम निगलने से मौत. (Photo: Representational )

aajtak.in

  • इरोड,
  • 13 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 10:45 AM IST

तमिलनाडु में इरोड जिले के सत्यमंगलम टाइगर रिजर्व में एक मादा हाथी के बच्चे की देसी बम निगलने से मौत हो गई है. इस सिलसिले में एक किसान को गिरफ्तार किया गया है. इस बात की जानकारी वन अधिकारियों ने एक न्यूज एजेंसी को दी. वहीं इस घटना ने कई सवाल भी खड़े कर दिए हैं.

वन कर्मियों ने कुछ दिन पहले गुथियालथुर रिजर्व फॉरेस्ट में गश्त के दौरान दो साल के हाथी के बच्चे को मृत पाया. जिसके बाद उन्होंने वन पशु चिकित्सक को इसकी सूचना दी. मामले में अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि हाथी की सूंड और मुंह में खून बहने के निशान दिखे थे.

Advertisement

यह भी पढ़ें: कोयंबटूर में घायल मादा हाथी की मौत, पोस्टमार्टम में मिला विकसित भ्रूण और पेट से निकला भारी मात्रा में प्लास्टिक

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुला हाथी के मरने का राज

पशु चिकित्सक ने पोस्टमार्टम किया और बताया कि हाथी की मौत देसी बम खाने से हुई है. वन अधिकारियों को शक है कि यह बम किसी शिकारी या किसान ने खेतों में हाथियों को आने से रोकने के लिए वहां फेंका होगा. जांच के बाद उन्होंने इलाके के एक किसान कलिमुथु (43) को गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़ें: असम में तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आने से हाथी की मौत, रेलगाड़ी का इंजन भी हुआ खराब

हाथी के बच्चे के शव को उसी इलाके में दफना दिया गया. आपको बता दें कि हाथियों के आतंक या फिर खेतों में हाथियों के आने और फसलों को नुकसान से बचाने के लिए किसान खेतों के आस-पास बम लगाते हैं. इन बमों पर जैसे ही हाथियों या फिर अन्य जंगली जानवरों का पैर पड़ता तो फट जाते हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement