आंध्र प्रदेश के CM जगन मोहन रेड्डी के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, दिल्ली जाने वाले थे मुख्यमंत्री

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी को ले जा रहे एक विशेष विमान की इमरजेंसी लैंडिंग हुई है. सीएम रेड्डी और उनके अधिकारियों की टीम के विमान ने शाम 5:03 बजे दिल्ली के लिए उड़ान भरी. थोड़ी देर बाद यानी करीब 5:27 बजे पायलट ने विमान में तकनीकी खराबी देखी और उड़ान को वापस डायवर्ट कर दिया गया.

Advertisement
आंध्र प्रदेश के CM जगन मोहन रेड्डी के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग आंध्र प्रदेश के CM जगन मोहन रेड्डी के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग

aajtak.in

  • विजयवाड़ा ,
  • 30 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 7:31 PM IST

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी को ले जा रहे एक विशेष विमान को उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही गन्नवरम हवाईअड्डे पर आपात स्थिति में लैंड कराना पड़ा. विमान की सुरक्षित लैंडिंग हो गई है. मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी आज दिल्ली जाने वाले थे.

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, आंध्र प्रदेश सरकार का एक विमान उड़ान भरने के करीब 24 मिनट बाद गन्नावरम हवाईअड्डे पर मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी के साथ लौट आया, क्योंकि इसमें तकनीकी खराबी आ गई थी. मुख्यमंत्री वैश्विक निवेशक सम्मेलन की तैयारी बैठक में भाग लेने के लिए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली जा रहे थे.

Advertisement

विमान में आई तकनीकी खराबी

आपको बता दें कि सीएम रेड्डी और उनके अधिकारियों की टीम के विमान ने शाम 5:03 बजे दिल्ली के लिए उड़ान भरी. थोड़ी देर बाद यानी करीब 5:27 बजे पायलट ने विमान में तकनीकी खराबी देखी और उड़ान को वापस डायवर्ट कर दिया गया.

दिल्ली दौरे के लिए दूसरे इंतजाम में जुटे अधिकारी

जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री अपने ताडेपल्ली स्थित आवास पर पहुंच गए हैं. अब मुख्यमंत्री के दिल्ली दौरे के लिए वैकल्पिक इंतजाम किया जा रहा है. 

कोचीन में विमान की इमरजेंसी लैंडिंग 

इससे एक दिन पहले शारजाह से आ रहे एअर इंडिया एक्सप्रेस के विमान में रविवार की रात तकनीकी खराब आ गई थी. इसकी वजह से कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अफरातफरी मच गई. कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इसे लेकर इमरजेंसी घोषित कर दी गई. विमान की सुरक्षित लैंडिंग और सभी यात्रियों के साथ क्रू मेंबर्स को सुरक्षित बाहर निकाल लिए जाने के बाद एयरपोर्ट पर हालात सामान्य घोषित कर दिए गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement