ओडिशा: रात में रिहायशी इलाकों में घुस गया हाथियों का झुंड, बुजुर्ग दंपति को कुचलकर मार डाला

ओडिशा के कटक में हाथियों का तांडव देखने को मिला. यहां जगतपुर इलाके में एक बुजुर्ग दंपति को एक हाथी ने कुचलकर मार डाला. वहीं जंबो झुंड के हमले में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, उसे एससीबी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. 

Advertisement
हाथियों ने मचाया तांडव हाथियों ने मचाया तांडव

मोहम्मद सूफ़ियान

  • भुवनेश्वर,
  • 28 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 3:09 PM IST

ओडिशा के कटक में हाथियों का तांडव देखने को मिला. यहां जगतपुर इलाके में एक बुजुर्ग दंपति को एक हाथी ने कुचलकर मार डाला. वहीं जंबो झुंड के हमले में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, उसे एससीबी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. 

इसके साथ ही कटक के जोबरा एनीकट के गेट नंबर 14 पर एक पर हाथी का शव मिला है. ऐसी आशंका है कि पचीडर्म उलझ गया और महानदी पार करते हुए उसकी मौत हो गई होगी. हाथी का शव बैराज गेट पर फंसा हुआ मिला. 

Advertisement

जंबो झुंड ने किया था हमला

जानकारी के अनुसार, बीते मंगलवार की रात तीन जंगली हाथियों का झुंड जगतपुर के पास रिहायशी इलाके में आ गया, जिससे इलाके में कोहराम मच गया. जंबो झुंड ने निवासियों पर हमला किया और मकानों को नुकसान पहुंचाया. सूचना मिलते ही वन विभाग ने हाथी के हमले के बाद अलर्ट जारी कर दिया.  

इस साल हाथियों के हमले में 112 की मौत 

इस बीच, क्षेत्र में जंबो झुंड अभी भी उग्र था. वन विभाग के अधिकारी झुंड को वापस जंगल में ले जाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे थे. बता दें कि साल 2019-20 में हाथियों के हमलों में 117 लोगों की मौत हुई थी, जबकि 2020-21 के दौरान और इसी तरह 2021-22 में 112 लोगों की मौत हुई हैं. पर्यावरण कार्यकर्ताओं का कहना है कि इसका प्रमुख कारण सिकुड़ते जंगल और शहरीकरण बताया गया है.
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement