रांची में ED का बड़ा एक्शन, मंत्री के भाई-निजी सचिव समेत 20 जगहों पर छापा

जानकारी के अनुसार, ईडी की ये छापेमारी मंत्री मिथलेश ठाकुर के भाई विनय ठाकुर, निजी सचिव हरेंद्र सिंह समेत कई विभागीय इंजीनियर्स के यहां हो रही है. एक सीनियर आईएएस की बहन के हरिहर रोड स्थित आवास पर भी छापेमारी चल रही है.

Advertisement
रांची में ईडी की 20 जगहों पर छापेमारी. (प्रतीकात्मक फोटो) रांची में ईडी की 20 जगहों पर छापेमारी. (प्रतीकात्मक फोटो)

सत्यजीत कुमार

  • नई दिल्ली,
  • 14 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 12:18 PM IST

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने सोमवार को झारखंड की राजधानी रांची में करीब 20 जगहों पर एक साथ छापेमारी की है. यह छापेमारी जल जीवन मिशन से जुड़ी योजनाओं में अनियमितता से जुड़ी बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार,  ईडी की ये छापेमारी मंत्री मिथलेश ठाकुर के भाई विनय ठाकुर, निजी सचिव हरेंद्र सिंह समेत कई विभागीय इंजीनियर्स के यहां हो रही है. एक सीनियर आईएएस की बहन के हरिहर रोड स्थित आवास पर भी छापेमारी चल रही है.

Advertisement

पीएम मोदी ने उठाया था मुद्दा

बता दें कि पिछले दिनों हजारीबाग में जनसभा के दौरान पीएम मोदी ने भी इस मसले को उठाया था. उन्होंने राज्य सरकार पर आरोप लगाया था कि केंद्र की योजना में भी घोटाला किया जा रहा है. 

जानकारी के अनुसार, झारखंड सरकार में मंत्री मिथिलेश ठाकुर के चाईबासा स्थित आमला टोला आवास पर ईडी की छापेमारी चल रही है. वहीं, मंत्री मिथिलेश ठाकुर के करीबी माने जाने वाले वेदांत खिरवाल के चाईबासा सदर बाज़ार तम्बक्कू पट्टी स्थित घर पर भी छापेमारी की जा रही है.

सरकारी योजना के क्रियान्वयन में किए गए अनियमितताओं को लेकर ईडी की यह छापेमारी जारी है. मिथिलेश ठाकुर हेमंत सरकार में पेयजल स्वच्छता मंत्री थे. पेयजल को लेकर चल रही सरकारी योजनाओं में कई तरह की अनियमितताओं का मामला उजागर होता रहा है. अब इस मामले में ईडी ने जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

जांच को लेकर ईडी की टीम तड़के ही चाईबासा स्थित मंत्री मिथिलेश ठाकुर के घर पहुंच गई थी. बताया जा रहा है की कुल चार गाड़ियों में आठ-आठ की टीम में ईडी की टीम दो ठिकानों में चाईबासा में छापेमारी कर रही है. मंत्री के घर और करीबी के ठिकानों में चल रही छापेमारी से हड़कंप मचा हुआ है. छापेमारी की खबर सुनकर मंत्री के करीबी और सहयोगी अपने घर से फरार हो गए हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement