जमीन से 74 किलोमीटर नीचे था भूकंप का केंद्र, जानें किन शहरों में झटके महसूस किए गए

भूकंप के तेज झटकों से पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली एनसीआर और उत्तराखंड समेत पूरा उत्तर भारत थर्रा उठा. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के मुताबिक भूकंप का केंद्र तजाकिस्तान में था.

Advertisement
जम्मू कश्मीर के कूपवाड़ा में घरों की दीवारों में पड़ी दरारें जम्मू कश्मीर के कूपवाड़ा में घरों की दीवारों में पड़ी दरारें

अशरफ वानी

  • श्रीनगर,
  • 12 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 1:34 AM IST
  • कुपवाड़ा में घरों की दीवारों में पड़ीं दरारें
  • तजाकिस्तान में था भूकंप का केंद्र, तीव्रता 6.3

शुक्रवार की रात जब लोग अपने दैनिक कार्यों में व्यस्त थे या सोने की तैयारी कर रहे थे, भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप के तेज झटकों से पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली एनसीआर और उत्तराखंड समेत पूरा उत्तर भारत थर्रा उठा. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के मुताबिक भूकंप का केंद्र तजाकिस्तान में था.

भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6 से अधिक मापी गई. जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में कई घरों को नुकसान पहुंचा है. कई घरों की दीवारों में दरार पड़ गई है. एनसीएस के मुताबिक 10.31 बजे रात में भूकंप के झटके महसूस किए गए. इस भूकंप का केंद्र तजाकिस्तान में था. इसकी गहराई जमीन के 74 किलोमीटर अंदर थी. इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.3 मापी गई. भूकंप के ये झटके भारत में भी महसूस किए गए.

Advertisement

भूकंप के झटकों के बीच एनसीएस की ओर से भी लगातार जानकारी अपडेट की जा रही थी. एनसीएस की ओर से पहले भूकंप के झटकों के तीन मिनट बाद ही दूसरी बार झटके महसूस किए जाने की जानकारी दी गई. बताया गया कि दूसरे भूकंप का केंद्र अमृतसर के करीब था. एनसीएस की वेबसाइट पर 10.34 बजे रात में आए भूकंप का केंद्र पंजाब के अमृतसर से 21 किलोमीटर दूर जमीन के 10 किलोमीटर गहराई में होने की जानकारी दी गई थी.

भूकंप के इन झटकों की तीव्रता भी 6 से अधिक बताई गई थी. बाद में एनसीएस की ओर से यह साफ किया गया कि भूकंप का केंद्र तजाकिस्तान ही था. अमृतसर में भूकंप का केंद्र नहीं था. हालांकि, अमृतसर और आसपास के इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा के साथ ही कई इलाकों में भूकंप के कारण घरों की दीवारों में दरारें पड़ गईं. भूकंप के कारण लोग भय के मारे घरों से बाहर निकल आए. दिल्ली एनसीआर में ऊंची इमारतों में रहने वाले लोग काफी देर तक बाहर ही रहे.

Advertisement

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के साथ ही उत्तराखंड के हरिद्वार, उत्तरकाशी, चमोली, पश्चिमी यूपी के मथुरा, हरियाणा के जींद समेत कई शहरों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement