अयोध्या के लिए इलेक्ट्रिक बस सेवाएं शुरू करेगा DTC, इन 17 शहरों को शामिल करने का है प्लान

DTC ने हिन्दू तीर्थ स्थलों के लिए बस सेवा की योजना बनाई है, जिसमें अयोध्या के साथ-साथ हरिद्वार और ऋषिकेश (उत्तराखंड) भी शामिल हैं. इसके अलावा, सिख तीर्थ स्थलों में अमृतसर भी इस योजना में शामिल है.

Advertisement
डीटीसी बस सर्विस (फाइल फोटो) डीटीसी बस सर्विस (फाइल फोटो)

कुमार कुणाल

  • नई दिल्ली,
  • 30 जून 2025,
  • अपडेटेड 2:47 PM IST

दिल्ली परिवहन निगम (DTC) ने अंतरराज्यीय बस सेवाओं को फिर से शुरू करने के लिए एक योजना तैयार की है, जिसमें इलेक्ट्रिक बसों का पूरी तरह से इस्तेमाल किया जाएगा. इस योजना के तहत, दिल्ली से रामनगरी अयोध्या के लिए भी इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू की जाएगी. यह बस सेवा पर्यावरण के अनुकूल और आधुनिक तकनीक पर आधारित होगी.

धर्मस्थलों के लिए अत्याधुनिक बस सर्विस

Advertisement

DTC ने हिन्दू तीर्थ स्थलों के लिए बस सेवा की योजना बनाई है, जिसमें अयोध्या के साथ-साथ हरिद्वार और ऋषिकेश (उत्तराखंड) भी शामिल हैं. इसके अलावा, सिख तीर्थ स्थलों में अमृतसर भी इस योजना में शामिल है. उत्तराखंड में देहरादून और हल्द्वानी, उत्तर प्रदेश में लखनऊ, आगरा, बरेली और मुरादाबाद, राजस्थान में जयपुर, बीकानेर और अलवर, तथा पंजाब में पटियाला और चंडीगढ़ के लिए भी बस सेवाएं दी जाएंगी.

30 बस खरीदने की योजना...

दिल्ली परिवहन निगम ने हाल ही में 30 पूर्ण रूप से निर्मित इलेक्ट्रिक एयर कंडीशन्ड स्टैण्डर्ड फ्लोर बसों की खरीद का प्रस्ताव दिया है, जिनके साथ 10 चार्जर और 10 वर्ष की एएमसी भी शामिल है. यह क़रार प्राइवेट कंपनी को दी जा सकती है. दिल्ली सरकार के प्रस्ताव के मुताबिक, फैसला 'विकसित दिल्ली संकल्प पत्र-2025' के तहत लिया गया है. इसका मकसद अंतरराज्यीय बस सेवाओं को आधुनिक और पर्यावरण अनुकूल बनाना है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: ऋषिकेश-बद्रीनाथ NH पर खतरनाक लैंडस्लाड, यातायात ठप, पर्यटक-तीर्थयात्री फंसे

इससे पहले भी DTC ने हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड और बिहार जैसे पड़ोसी राज्यों में अपनी सेवाएं दी हैं. अब दिल्ली से कुल 17 अंतरराज्यीय मार्गों जैसे ऋषिकेश, देहरादून, जयपुर, जम्मू और चंडीगढ़ जाने वाली बस सेवाओं को फिर से शुरू करने पर जोर दिया जा रहा है. यह योजना न केवल यात्रियों को बेहतर सेवा देगी, बल्कि दिल्ली सरकार के लिए कमाई का जरिया भी बनेगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement