दहेज के लिए टॉर्चर और कतरे बाल... शारजाह में मासूम बेटी संग आत्महत्या करने वाली विपंजिका की कहानी

केरल की विपंजिका मणि ने शारजाह में अपनी डेढ़ साल की बेटी की हत्या कर आत्महत्या कर ली. उसकी मां की शिकायत पर पति निधीश, उसकी बहन और पिता पर दहेज उत्पीड़न, मारपीट और मानसिक प्रताड़ना का केस दर्ज हुआ है. सुसाइड नोट में विपंजिका ने शारीरिक और मानसिक शोषण का दर्द बयान किया था.

Advertisement
केरल की महिला ने शाहजाह में बेटी संग की आत्महत्या (Photo- ITG)) केरल की महिला ने शाहजाह में बेटी संग की आत्महत्या (Photo- ITG))

शिबिमोल

  • कोल्लम,
  • 15 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 11:54 AM IST

केरल के कोल्लम की कुंदरा पुलिस ने शारजाह में अपने बच्चे के साथ मृत एक महिला की मां की शिकायत पर मामला दर्ज किया है. प्राथमिकी के अनुसार, पीड़िता की पहचान 32 साल की विपंजिका मणि के रूप में हुई है, जिसने बीते 8 जुलाई को शारजाह के अल नहदा में अपनी डेढ़ साल की बेटी वैभवी की कथित तौर पर हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली थी. विपंजिका के पति निधीश को पहला आरोपी, उसकी बहन नीथू को दूसरा आरोपी और उनके पिता को तीसरा आरोपी बनाकर मामला दर्ज किया गया है.

Advertisement

शिकायत के अनुसार, विपंजिका को आरोपियों ने यह कहकर मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया था कि उसकी शादी में दिया गया दहेज काफी नहीं था. शिकायत में यह भी कहा गया है कि पीड़िता को बदसूरत दिखाने के लिए उसके ससुराल वालों ने उसके बाल काट दिए थे क्योंकि वह गोरी थी और उसके पति और उसके परिवार का रंग सांवला था. विपंजिका को तलाक का नोटिस भी भेजा गया था और अपने पति के एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर पर सवाल उठाने पर उसके साथ मारपीट की गई.

मामला बीएनएस की धारा 85, 108 और दहेज निषेध अधिनियम, 1961 की धारा 3, 4 के तहत दर्ज किया गया है. विपंजिका की मां शैलजा ने कहा कि उन्हें जरा भी अंदाजा नहीं था कि विपंजिका ऐसी स्थिति से गुजर रही है. उन्होंने कहा, 'आरोपी को उचित सजा मिलनी चाहिए. मेरी बेटी को तभी शांति मिलेगी.' कोल्लम की रहने वाली विपंजिका ने मरने से पहले अपने फेसबुक अकाउंट पर एक सुसाइड नोट पोस्ट किया था.

Advertisement

विपंजिका द्वारा कथित तौर पर हाथ से लिखे गए एक और नोट में भी अपने पति के घर पर हुई क्रूर यातनाओं का जिक्र है. नोट में लिखा है कि उसके ससुर ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया और जब उसने पति को इस बारे में बताया, तो उसने कुछ नहीं किया और कहा कि उसने अपने पिता के लिए भी उससे शादी की है. उसने लिखा, 'वह कुछ वीडियो देखता था और बिस्तर पर मुझसे उन्हें देखने की मांग करता था. उसे प्रताड़ित किया जाता था और बुरी की तरह पीटा जाता था. मैं अब और बर्दाश्त नहीं कर सकती. उन्हें मत बख्शना.' विपंजिका की मां शैलजा ने कहा- मेरा दिल टूट रहा है. उन्हें बख्शा नहीं जाना चाहिए. उसे उचित सजा मिलनी चाहिए. मेरी बच्ची को शांति मिलनी चाहिए.

 

 

---- समाप्त ----

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement