आंध्र प्रदेश के राजमंड्री में डबल मर्डर, मां-बेटी की चाकू से बेरहमी से हत्या, संदिग्ध प्रेमी फरार!

आंध्र प्रदेश के राजमंड्री में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई, जहां 37 वर्षीय महिला मोहम्मद सलमा और उसकी 17 वर्षीय बेटी की चाकू से हत्या कर दी गई. घटना बम्मूरु इलाके के डी-ब्लॉक में हुई. पुलिस को शक है कि 20 वर्षीय पी. शिवा कुमार (नाबालिग का प्रेमी) वारदात के बाद फरार हो गया. पुलिस उसकी तलाश में जुटी है.

Advertisement
AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर). AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).

aajtak.in

  • राजमंड्री,
  • 23 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 11:43 PM IST

आंध्र प्रदेश के राजमंड्री के बोम्मुरु इलाके में रविवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां 37 वर्षीय महिला और उसकी 17 वर्षीय बेटी की बेरहमी से चाकू मारकर हत्या कर दी गई. दरअसल, राजमंड्री ग्रामीण क्षेत्र की डी-ब्लॉक हुंकुमपेट में महिला मोहम्मद सलमा और उसकी बेटी का शव खून से लथपथ हालत में उनके घर में मिला. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.

Advertisement

संदिग्ध आरोपी की तलाश जारी

पुलिस के मुताबिक, इस हत्याकांड में 20 वर्षीय युवक पी. शिवा कुमार की भूमिका संदिग्ध है. बताया जा रहा है कि शिव कुमार पिछले कुछ दिनों से सलमा और उसकी बेटी के साथ रह रहा था और नाबालिग के साथ उसके रिश्ते की भी बात सामने आई है. मृतका सलमा का भाई भी कुछ समय पहले तक उनके साथ रह रहा था. 

यह भी पढ़ें: बहादुरगढ़ धमाके में नया खुलासा, बहन-बहनोई ने धोखे से अपने नाम की प्रॉपर्टी, शख्स ने पत्नी और 3 बच्चों की हत्या की

इसी बीच शनिवार रात करीब 1 बजे तक वह घर पर था. लेकिन सुबह जब वह अपने मीट शॉप से काम करके लौटा, तो उसने अपनी बहन और भांजी को खून से लथपथ हालत में पाया. घर में एक किचन चाकू मिला, जिसे हत्या के लिए इस्तेमाल किया गया था.

Advertisement

पुलिस की कार्रवाई

राजमंड्री ईस्ट सब-डिविजनल पुलिस अधिकारी बी. विद्या ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी शिव कुमार की तलाश में जुटी है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और जांच जारी है. यह घटना इलाके में सनसनी फैला चुकी है. पुलिस जल्द से जल्द आरोपी को पकड़ने की कोशिश कर रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement