असम के काजीरंगा नेशनल पार्क में दिखेंगी खूबसूरत डॉल्फिन, बस चुकानी होगी इतनी फीस

पिछले 3 साल से काजीरंगा में रिवर टूरिज्म की शुरुआत हो चुकी है. लेकिन अब काजीरंगा नेशनल पार्क प्रशासन इसे बड़े पैमाने पर प्रमोट करना चाहता है. जो सैलानी असम और खास कर काजीरंगा के दुर्लभ जानवरों की प्रजाति देखने जाते हैं, उन्हें खूबसूरत डॉल्फिन भी देखने को मिल सके. ब्रह्मपुत्र नदी के लगभग 100 किलोमीटर के हिस्से को असम के साल 2008 में काजीरंगा वाइल्डलाइफ सेंचुरी का हिस्सा बना दिया गया.

Advertisement
असम के काजीरंगा नेशनल पार्क में दिखेंगी डॉल्फिन असम के काजीरंगा नेशनल पार्क में दिखेंगी डॉल्फिन

आशुतोष मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 29 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:53 PM IST

असम का काजीरंगा नेशनल पार्क अब तक अपने विशाल हाथियों और दुर्लभ एक सींग वाले गैंडों के लिए ही जाना जाता था. लेकिन अब पर्यटक ब्रह्मपुत्र में काजीरंगा की वाइल्ड लाइफ के साथ-साथ खूबसूरत डॉल्फिंस को भी देख सकेंगे. काजीरंगा प्रशासन ने रिवर टूरिज्म के लिए ऑनलाइन बुकिंग की शुरुआत कर दी है, जिसकी बुकिंग उनकी वेबसाइट से की जा सकती है. ‌

Advertisement

दरअसल, पिछले 3 साल से काजीरंगा में रिवर टूरिज्म की शुरुआत हो चुकी है. लेकिन अब काजीरंगा नेशनल पार्क प्रशासन इसे बड़े पैमाने पर प्रमोट करना चाहता है, ताकि सिर्फ हिंदुस्तान ही नहीं बल्कि दुनिया भर के सैलानी जो असम और खास कर काजीरंगा के दुर्लभ जानवरों की प्रजाति देखने जाते हैं, उन्हें खूबसूरत डॉल्फिन भी देखने को मिल सके. ब्रह्मपुत्र नदी के लगभग 100 किलोमीटर के हिस्से को असम के साल 2008 में काजीरंगा वाइल्डलाइफ सेंचुरी का हिस्सा बना दिया गया. 

रिवर टूरिज्म के तीन साल बाद डॉल्फिन देख सकेंगे पर्यटक

वैसे तो हमेशा से डॉल्फिंस ब्रह्मपुत्र नदी में मौजूद रही लेकिन उन्हें अब तक पर्यटकों का आकर्षक बनाने के लिए कोई खास कदम नहीं उठाया गया था. पिछले 3 सालों से रिवर टूरिज्म की शुरुआत करके पर्यटकों को डॉल्फिन देखने का मौका मिल रहा है. काजीरंगा के दो हिस्सों में जिसका नाम थीमोरगुड्डी और विश्वनाथ घाट है यहां से विशेष नाव लेकर पर्यटक काजीरंगा वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी के भीतर ब्रह्मपुत्र नदी में खूबसूरत डॉल्फिंस को पानी में इठलाते खेलते उतरते देख सकते हैं. 

Advertisement

टाइमर गुड्डी इलाके के डिप्टी फॉरेस्ट अफसर खगेश पेगु ने बताया कि इस साल से काजीरंगा प्रशासन इन डॉल्फिंस को लेकर रिवर टूरिज्म को बढ़ावा दे रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा पर्यटकों को डॉल्फिन देखने का मौका मिले. नवंबर से लेकर मार्च तक काजीरंगा नेशनल पार्क और रिवर टूरिज्म के लिए सबसे अनुकूल समय है.

कितनी होगी फीस?

अब आपको यह बताते हैं कि डॉल्फिन देखने के लिए काजीरंगा में पर्यटकों की जेब से कितना पैसा खर्च होगा. दरअसल, काजीरंगा नेशनल पार्क में प्रवेश करने के लिए भारतीय पर्यटकों को ₹100 तो विदेशी पर्यटकों को 650 रुपए फीस के तौर पर देने होंगे. वहीं विशेष नाव लेकर काजीरंगा के दोनों घाट से ब्रह्मपुत्र नदी में जाने के लिए हर नव को ₹1000 काजीरंगा प्रशासन को बतौर शुल्क देना पड़ता है. हर नाव के मालिक लगभग ₹1500 प्रति नाव की दर से शुल्क लेते हैं. सैलानी ऐसे में अपने परिवार या दोस्तों के साथ विशेष बुकिंग करके भी ब्रह्मपुत्र नदी के भीतर काजीरंगा की खूबसूरती और डॉल्फिन देख सकते हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement