20 वर्षीय दिव्यांग से कुकर्म के आरोप में DMK विधायक का PA और एक अन्य शख्स गिरफ्तार

तमिलनाडु के कृष्णागिरी में डीएमके विधायक के निजी सहायक और पार्टी से जुड़े एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. उन पर 20 साल के एक दिव्यांग युवक का यौन उत्पीड़न करने का आरोप है. दोनों आरोपी 22 तारीख तक पुलिस हिरासत में हैं.

Advertisement
 DMK विधायक का PA और एक अन्य शख्स गिरफ्तार DMK विधायक का PA और एक अन्य शख्स गिरफ्तार

अनघा

  • कृष्णगिरि,
  • 10 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 2:31 PM IST

तमिलनाडु पुलिस ने 20 वर्षीय दिव्यांग युवक से कुकर्म मामले में डीएमके विधायक के निजी सहायक और एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान बरगुर के डीएमके विधायक के निजी सहायक ए. अधियामन और असद अली जो एक फैंसी स्टोर चलाते हैं. उसने खुद के डीएमके से जुड़े होने का भी दावा किया है.

पुलिस सूत्रों के अनुसार, करीब 10 दिन पहले कृष्णागिरी टोल गेट के पास 20 साल के एक दिव्यांग के साथ अप्राकृतिक यौन (कुकर्म) संबंध बनाने में कथित तौर पर शामिल थे. पुलिस सूत्रों ने बताया कि दोनों आरोपी अपराध के वक्त पूरी तरह से होश में थे.

Advertisement

इस मामले के सामने आने के बाद राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप भी शुरू हो गए हैं. एआईएडीएमके के नेताओं ने आरोप लगाया है कि कृष्णागिरी टाउन इंस्पेक्टर वेंकटेश प्रभु और कृष्णागिरी टाउन डीएमके पश्चिम के प्रभारी असलम रहमान शरीफ ने एक 'खप पंचायत' में शामिल होकर पीड़ित पर शिकायत वापस लेने का दबाव बनाने की कोशिश की.

वहीं, जब इंडिया टुडे/आजतक ने कृष्णागिरी के शीर्ष पुलिस सूत्रों से बात की तो उन्होंने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया. पुलिस सूत्रों ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ दिव्यांगता अधिनियम के तहत एक एफआईआर दर्ज की गई है और दोनों 22 सितंबर तक पुलिस हिरासत में रहेंगे. मामले की जांच पूरी पारदर्शिता के साथ चल रही है. पुलिस के अनुसार, पीड़ित की हालत फिलहाल ठीक है.

पुलिस ने जनता को आश्वस्त किया है कि जांच पूरी तरह से निष्पक्ष होगी और राजनीतिक दबाव में कोई भी कार्रवाई नहीं की जाएगी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलाई जाएगी, ताकि भविष्य में इस तरह के अपराध न हों.

Advertisement

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement