पादरी और इमाम कहां हैं? भूमिपूजन पर सिर्फ पुजारी पहुंचे तो सांसद ने अधिकारी से जताई आपत्ति

डीएमके के लोकसभा सांसद डॉ सेंथिलकुमार ने भूमि पूजा पर आपत्ति जताई और कहा कि राज्य में सरकार का द्रविड़ मॉडल है, जिसमें सभी धर्म शामिल हैं.

Advertisement
डीएमके सांसद एस सेंथिलकुमार (फाइल फोटो) डीएमके सांसद एस सेंथिलकुमार (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • चेन्नई ,
  • 16 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 10:54 PM IST
  • डीएमके सांसद ने सिर्फ भूमि पूजन से जताई आपत्ति
  • बीजेपी उपाध्यक्ष ने की कड़ी निंदा

तमिलनाडु में सत्तारूढ़ DMK के लोकसभा सांसद एस सेंथिलकुमार ने सड़क परियोजना के लिए हिंदू पुजारी द्वारा भूमि पूजा पर आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि ऐसे किसी भी आयोजन के लिए सभी धर्मों के प्रतिनिधियों को प्रार्थना के लिए आमंत्रित किया जाना चाहिए. 

धर्मपुरी से DMK सांसद ने अपने गृह जिले में पहुंचने पर एक अधिकारी से पूछा कि क्या उन्हें पता है कि एक सरकारी समारोह को इस तरह से आयोजित नहीं किया जाना चाहिए, जिसमें केवल एक विशेष धर्म की प्रार्थना शामिल हो. DMK सांसद ने पूछा, "सर, आपके पास निर्देश हैं या नहीं कि सरकारी समारोह इस तरह नहीं होने चाहिए. क्या आप जानते हैं या नहीं?" 

Advertisement

भगवा कपड़े पहने हिंदू पुजारी की ओर इशारा करते हुए सांसद ने अधिकारी से पूछा, "यह क्या है? अन्य धर्म कहां हैं?, ईसाई और मुस्लिम कहां हैं? चर्च के पादरी, इमाम को आमंत्रित करें, किसी भी धर्म को नहीं मानने वालों (नास्तिक) को आमंत्रित करें.  

पूजा के खिलाफ नहीं, सभी धर्मों को करें शामिल

सांसद ने जिस अधिकारी से ये सवाल पूछे वो लोक निर्माण विभाग का कार्यकारी अभियंता था और उसने इस घटना के लिए सांसद से माफी मांगी. हालांकि डीएमके सांसद ने यह स्पष्ट किया कि वह पूजा के खिलाफ नहीं हैं, ऐसे आयोजनों में सभी धर्मों को शामिल किया जाना चाहिए. 

बीजेपी उपाध्यक्ष ने की कड़ी निंदा

वहीं इस घटना को लेकर तमिलनाडु बीजेपी उपाध्यक्ष नारायणन थिरुपति ने सेंथिलकुमार की कड़ी निंदा की. बीजेपी नेता ने कहा कि अगर अधिकारी इस्लाम से संबंधित होता और उसने इस्लामी सिद्धांतों के अनुसार प्रार्थना की होती क्या फिर भी सासंद का वही व्यवहार होता? लोगों की आस्था का अपमान करने के लिए सांसद को जनता से माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने कहा कि सेंथिलकुमार का व्यवहार 'बचकाना' था. 
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement