IRCTC Tour Package: सर्दियों में पहाड़ों पर घूमने का प्लान है तो आप DEVBHOOMI UTTARAKHAND YATRA पैकेज बुक कर सकते हैं, इस पैकेज में आपको टनकपुर, चंपावत/लोहाघाट, चौकोरी, अल्मोड़ा, नैनीताल, भीमताल घूमने का मौका मिलेगा. तो चलिए जानते हैं कैसे बुक कर सकते हैं पैकेज.
ये रही टूर पैकेज की पूरी डिटेल
IRCTC के इस टूर पैकेज का नाम Devbhoomi Uttarakhand Yatra है. इस पैकेज में आपको 10 रात और 11 दिन घूमने का मौका मिलेगा. इस ट्रिप की शुरुआत कोलकाता से होगी.
कहां-कहां घूमने का मिलेगा मौका?
इस पैकेज में आपको टनकपुर, चंपावत/लोहाघाट, चौकोरी, अल्मोडा, नैनीताल, भीमताल घूमने का मौका मिलेगा.
कितने दिनों की होगी ट्रिप?
यह ट्रिप 11 दिनों के लिए होगी.
कितना आएगा खर्च?
इस पैकेज में अगर आप स्टैंडर्ड पैकेज के लिए टिकट बुक करते हैं तो आपको 30,925 रुपये खर्च आएगा. डिलक्स पैकेज के लिए आपका खर्च 38,535 रुपये है. अगर आपके साथ इस ट्रिप में कोई 5 से 11 साल का बच्चा जाता है तो उसके लिए आपके 30, 925 रुपये लगेंगे. वहीं, डिलक्स पैकेज के लिए आपके 38,535 लगेगा.
पैकेज में क्या-क्या मिलेगा?
यहां जानें कैंसिलेशन पॉलिसी
अगर आप ट्रिप शुरू होने के 15 दिन पहले टिकट कैंसिल करते हैं तो आपको पैकेज के किराए से 250 फीसदी काट कर दिया जाएगा. पैकेज शुरू होने से 8 से 14 दिन पहले टिकट कैंसिल करने पर पैकेज किराया का 25 फीसदी काट कर दिया जाएगा. पैकेज शुरू होने से 4 से 7 दिन पहले टिकट कैंसिल करने पर पैकेज किराया का 50 फीसदी काट कर दिया जाएगा. अगर आप पैकेज शुरू होने के 4 दिन पहले पैकेज टिकट कैंसिल करते हैं तो आपको पैकेज टिकट का एक रुपया भी नहीं दिया जाएगा.
किसी भी जानकारी के लिए यहां करें संपर्क
8595904074
6290861577
इसके अलावा किसी भी सहायता के लिए के लिए आप Explore India’s picturesque gem with IRCTC’s Dev Bhoomi Uttarakhand Yatra.
Confirm your reservations for this comprehensive tour package, which costs Rs. 30,925/- pp*, today! https://t.co/7y9Jmr1bBq
(Package Code = EZUBG14)#IRCTCForYou #ThinkTravelThinkIRCTC #IRCTCAt25 pic.twitter.com/IUDahBSvmM
इस लिंक से बुक Explore India’s picturesque gem with IRCTC’s Dev Bhoomi Uttarakhand Yatra.
Confirm your reservations for this comprehensive tour package, which costs Rs. 30,925/- pp*, today! https://t.co/7y9Jmr1bBq
(Package Code = EZUBG14)#IRCTCForYou #ThinkTravelThinkIRCTC #IRCTCAt25 pic.twitter.com/IUDahBSvmM
aajtak.in