जीरो विजिबिलिटी, रेंगती गाड़ियां, लेट ट्रेनें... फिर घनघोर कोहरे की चपेट में दिल्ली-NCR समेत पूरा उत्तर भारत

सर्दी ने एक बार फिर सितम ढाना शुरू कर दिया है. दिल्ली-एनसीआर सहित पूरा उत्तर भारत कोहरे की चपेट में है. दिल्ली-एनसीआर में तो हालात इतने खराब हैं कि कई इलाकों में विजिबिलिटी जीरो हो गई है. ट्रेनें लेट चल रही हैं. IGI एयरपोर्ट के रनवे पर भी विजिबिलिटी 100 मीटर ही रह गई है.

Advertisement
दिल्ली के डीएनडी फ्लाईओवर पर भीषण कोहरा, जिसमें सड़कें दिखना तक बंद हो गई हैं. दिल्ली के डीएनडी फ्लाईओवर पर भीषण कोहरा, जिसमें सड़कें दिखना तक बंद हो गई हैं.

कुमार कुणाल

  • नई दिल्ली,
  • 15 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 8:33 AM IST

दिल्ली-एनसीआर में ठंड के साथ-साथ एक बार फिर कोहरे का कहर शुरू हो गया है. आज सुबह (15 जनवरी) धुंध ने राजधानी सहित उत्तर भारत के कई इलाकों को अपनी चपेट में ले लिया है. यानी दिल्ली-NCR के लोगों पर ठंड और कोहरे का डबल अटैक हो रहा है.

राजधानी के कई इलाकों में हालात इतने खराब हैं कि विजिबिलिटी जीरो हो गई है. कार चालकों को सड़क तक दिखाई नहीं दे रही है. गाड़ियां सड़कों पर रेंगती नजर आ रही हैं. घने कोहरे के कारण वाहन चालकों को इमरजेंसी लाइट जलाकर गाड़ी चलाना पड़ रहा है.

Advertisement

दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर भी विजिबिलिटी बेहद कम है. यहां सुबह 6.30 बजे विजिबिलिटी करीब 100 मीटर दर्ज की गई. हालांकि, हैरान करने वाली बात यह है कि सुबह 5.30 बजे विजिबिलिटी 300 मीटर थी और एक घंटे बाद 200 मीटर कम हो गई. यानी थोड़े समय के बाद यहां विजिबिलिटी और कम भी हो सकती है. रनवे पर विजिबिलिटी कम होने के कारण उड़ाने भी प्रभावित हो सकती हैं.

दिल्ली के साथ-साथ गाजियाबाद भी कोहरे की चादर में लिपटा नजर आ रहा है. बताया जा रहा है कि इस वक्त यहां तीन किलोमीटर की रफ्तार से हवा चल रही है, जिसके कारण कोहरे का असर आज काफी देर तक रहने की आशंका है.

9 शहरों में जीरो विजिबिलिटी

कोहरे के साथ-साथ दिल्ली-NCR में ठंड ने भी जोर पकड़ लिया है. आज दिल्ली-NRC का न्यूनतम तापमान 7°C दर्ज किया गया. बढ़ती ठंड के कारण लोगों को अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है. पहाड़ों से चली आ रही सर्दीली हवाओं के कारण दिल्ली-NCR में शीतलहर ने ठिठुरन बढ़ा दी है. मौसम विभाग ने आज घने कोहरे के साथ-साथ हल्की बारिश का अलर्ट भी जारी किया है. शाम के समय आज राजधानी दिल्ली में हल्की बारिश हो सकती है. 

Advertisement

उत्तराखंड में बर्फबारी का अलर्ट

मौसम विभाग ने उत्तराखंड में 16 और 17 जनवरी को बारिश और बर्फबारी की चेतावनी देते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. IMD के मुताबिक राज्य में 16 जनवरी को मौसम में फिर से बदलाव होने की संभावना है, जिसमें 2500 मीटर से नीचे के कुछ इलाकों, तलहटी और मैदानी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होगी. राज्यभर में 3000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की भी संभावना है. उत्तराखंड मौसम विभाग के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि 16 और 17 जनवरी को बारिश और बर्फबारी की संभावना है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement