कम विजिबिलिटी से उड़ानें प्रभावित, 128 फ्लाइट्स रद्द, दिल्ली समेत उत्तर भारत में कोहरे से नहीं राहत

घने कोहरे का असर यात्रियों की मुश्किलें बढ़ा रहा है. विजिबिलिटी कम होने के कारण उड़ानों का संचालन प्रभावित हो रहा है. दिल्ली एयरपोर्ट पर 128 फ्लाइट्स रद्द की जा चुकी हैं. कई अन्य उड़ानों में भी देरी की संभावना है.

Advertisement
कोहरे के कारण उड़ानों पर असर हो रहा है. (Photo: PTI) कोहरे के कारण उड़ानों पर असर हो रहा है. (Photo: PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 1:26 PM IST

घने कोहरे का असर फ्लाइट्स पर जारी है. कम विजिबिलिटी के कारण उड़ानों में काफी समस्या आ रही है. कई फ्लाइट्स देरी से चल रही हैं तो कई रद्द की जा रही हैं. दिल्ली एयरपोर्ट पर कोहरे की वजह से कुल 128 फ्लाइट्स रद्द की गई हैं. इनमें 64 आगमन वाली और 64 प्रस्थान वाली फ्लाइट्स शामिल हैं.

आईजीआई एयरपोर्ट पर घने कोहरे के कारण कुछ उड़ानों में देरी हो रही है. घने कोहरे के कारण उड़ान संचालन वर्तमान में CAT III परिस्थितियों में किया जा रहा है. इस वजह से उड़ानों में देरी या रद्द होने की संभावना बनी हुई है.

Advertisement

आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, उत्तरी भारत के कई हिस्सों में कोहरे के कारण कुछ एयरपोर्ट पर उड़ान संचालन प्रभावित हो सकता है, जिससे फ्लाइट्स में देरी हो सकती है. यात्रियों को सलाह दी जा रही है कि वे आधिकारिक एयरलाइन चैनलों से अपडेट लेते रहें, एयरपोर्ट पहुंचने और चेक-इन के लिए अतिरिक्त समय रखें. अपनी यात्रा की योजना अपडेट के अनुसार बनाने को कहा जा रहा है.

आप अधिक जानकारी के लिए एयरलाइन ग्राहक सहायता नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं.

  • इंडिगो (IndiGo): 0124 497 3838
  • एअर इंडिया (Air India): 011 6932 9333
  • स्पाइसजेट (SpiceJet): +91 (0)124 498 3410 / +91 (0)124 710 1600
  • एअर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express): +91 124 443 5600 / +91 124 693 5600
  • अकासा एयर (Akasa Air): 9606 112 131

इंडिगो ने दी जानकारी

इंडिगो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर घने कोहरे के कारण फ्लाइट्स में देरी की जानकारी शेयर की है. इंडिगो ने बताया कि दिल्ली और उत्तरी भारत के कई एयरपोर्ट्स पर कोहरे की स्थिति बनी हुई है, और विजिबिलिटी अभी पूरी तरह से सुधरी नहीं है. इस कारण फ्लाइट्स में देरी हो सकती है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement