मनी लॉन्ड्रिंग केस में AAP विधायक को राहत नहीं, दिल्ली कोर्ट ने खारिज की जमानत की मांग

दिल्ली की एक अदालत ने आप विधायक अमानतुल्लाह खान को जमानत देने से इनकार किया है. उनके खिलाफ दिल्ली वक्फ बोर्ड में अध्यक्ष रहते अवैध हाइरिंग और बोर्ड की संपत्तियों को गलत तरीक से लीज पर देने का आरोप है. अदालत ने एजेंसी को अपना जवाब दाखिल करने के लिए 24 फरवरी तक का समय दिया है.

Advertisement
अमानतुल्लाह खान अमानतुल्लाह खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 4:22 PM IST

आम आदमी पार्टी के ओखला के विधायक अमानतुल्लाह खान को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने राहत देने से इनकार किया है. केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी उनके खिलाफ दिल्ली वक्फ बोर्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामलों की जांच र रही है. उनकी जमानत याचिका पर अदालत ने एजेंसी को अपना जवाब दाखिल करने के लिए समय भी दिया है. अब इस मामले की सुनवाई 24 फरवरी को रखी गई है.

Advertisement

अदालत ने सोमवार को आप विधायक की जमानत याचिका पर ईडी को जवाब दाखिल करने के लिए एक नोटिस जारी किया था. एजेंसी का दावा है कि आप विधायक के दिल्ली वक्फ बोर्ड का अध्यक्ष रहते बोर्ड ने स्टाफ की हाइरिंग और बोर्ड के एसेट्स लीज पर देने में गड़बड़ी की थी.

ये भी पढ़ें: दिल्ली HC से AAP विधायक अमानतुल्लाह खान को झटका, वक्फ घोटाले में ED के समन पर रोक लगाने से इनकार

ईडी की चार्जशीट में नहीं आप विधायक का नाम

अमानतुल्लाह खान ने अपनी याचिका में दावा किया था कि मनी लॉन्ड्रिंग के इस केस में उन्हें गिरफ्तार किए जाने की आशंका है. हाल ही में दायर अपनी चार्जशीट में केंद्रीय एजेंसी ने आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान का नाम नहीं दिया था.

हालांकि, एजेंसी ने अपनी शिकायत (ईडी के चार्जशीट के बराबर) में ऐसे पांच संपत्तियों को शामिल किया था, जिसमें आप विधायक के करीबी जीशान हैदर, दाऊद नासिर और जावेद इमाम सिद्दीकी आरोपी बनाए गए थे.

Advertisement

अमानतुल्लाह खान के ठिकानों पर रेड

प्रवर्तन निदेशालय ने पिछले साल अक्टूबर महीने में आप विधायक के कई ठिकानों पर छापेमारी की थी और दावा किया था कि अमानतुल्लाह खान ने बोर्ड में स्टाफ की अवैध हाइरिंग से भारी मात्रा में कैश हासिल किए और उससे अपने करीबियों के नाम पर अचल संपत्तियों में इनवेस्ट किए. एजेंसी ने बताया था कि एजेंसी ने छापेमारी अवैध हाइरिंग और बोर्ड की संपत्तियों को अवैध रूप से लीज पर देने के आरोपों में की थी.

ये भी पढ़ें: ED की रडार पर एक और AAP नेता, MLA अमानतुल्लाह के ठिकानों पर छापेमारी

अमानतुल्लाह खान के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला सीबीआई के एफआईआर और दिल्ली पुलिस के पास दायर तीन शिकायतों पर आधारित है. ईडी ने अक्टूबर की छापेमारी में आप विधायक के ठिकानों से कई फिजिकल और डिजिटल सबूत इकट्ठा करने का दावा किया था, जिससे पता चलता है कि विधायक खान मनी लॉन्डिंग के मामले में शामिल थे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement