Weather Updates: बादल...कोहरा...बारिश! दिल्ली-यूपी में फिर करवट लेगा मौसम, जानें IMD अपडेट्स

IMD Alert: मौसम विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश और बूंदाबांदी के संकेत दिए हैं. IMD के मुताबिक, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में 29 एवं 30 जनवरी को हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है, जबकि उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में बारिश होने की संभावना है.

Advertisement
Weather Forecast IMD Prediction Latest Updates Weather Forecast IMD Prediction Latest Updates

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 9:49 AM IST

Weather Forecast Updates:दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर प्रदेश में ठंडी हवाएं चल रही हैं. मौसम विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश  में हल्की बारिश और बूंदाबांदी के संकेत दिए हैं. IMD के मुताबिक, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में 29 एवं 30 जनवरी को हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है, जबकि उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में बारिश होने की संभावना है.

Advertisement

दिल्ली में होगी बूंदाबांदी!

देश की राजधानी दिल्ली में आज यानी 28 जनवरी को बादलों की आवाजाही बनी रहेगी. हालांकि, मौसम साफ रहेगा और अधिकतम तापमान 22 एवं न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. वहीं, 29 जनवरी को बूंदाबांदी होगी. इस दौरान अधिकतम तापमान कम होकर महज 17 डिग्री पर सिमट सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 11 डिग्री के आसपास रहेगा. इसके बाद 30 और 31 जनवरी को अधिकतम तापमान 21 और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस तक ही रहने का अनुमान है. दिल्ली में जनवरी के महीने में अब कोहरे के आसार नहीं हैं.

Delhi Weather Forecast IMD Updates

उत्तर प्रदेश में कोहरा और बारिश की संभावना

उत्तर प्रदेश में भी मौसम का मिजाज बदल रहा है. सुबह के समय कोहरा और आसमान में धुंध देखने को मिल रही है.
यूपी की राजधानी लखनऊ की बात करें तो आज (शनिवार), 28 जनवरी को न्यूनतम तापमान 10 डिग्री और अधिकतम तापमान 21 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, लखनऊ में 29 जनवरी तक मौसम साफ रहेगी जबकि 30 जनवरी को बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. लखनऊ में 30 जनवरी को गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. 

Advertisement
Lucknow Weather Forecast Updates

पश्चिमी विक्षोभ के असर से बदल रहा मौसम
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर के ऊपर एक पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है. एक ट्रफ रेखा पंजाब से होते हुए हरियाणा, पूर्वी राजस्थान और पश्चिम मध्य प्रदेश होते हुए विदर्भ तक जा रही है. वहीं, ताजा पश्चिमी विक्षोभ यानी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस आज, 28 जनवरी को पश्चिमी हिमालय तक पहुंच सकता है.

जिसके असर से अगले 24 घंटों के दौरान, 29 जनवरी को जम्मू-कश्मीर, मुजफ्फराबाद, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश और हिमपात की उम्मीद है. देश के उत्तर पश्चिमी, मध्य और पूर्वी हिस्सों में 29 जनवरी से न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी हो सकती है.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement