दिल्ली के गांधी विहार में UPSC की तैयारी कर रहे 32 वर्षीय रामकेश मीणा की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें एक युवती अमृता चौहान भी शामिल है, जो B.Sc. फॉरेंसिक साइंस की छात्रा है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने हत्या के बाद कमरे में आग लगाकर इसे हादसा दिखाने की कोशिश की थी.
दरअसल, 6 अक्टूबर को गांधी विहार की चौथी मंजिल पर आग लगने की सूचना मिली थी. स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई. इसके बाद क्राइम टीम और FSL टीम ने जांच की, जहां एक बुरी तरह झुलसा हुआ शव मिला, जिसकी पहचान यूपीएससी की तैयारी करने वाले अभ्यार्थी रामकेश मीणा के रूप में हुई.
CCTV फुटेज से सुलझी गुत्थी
प्रारंभिक जांच में ये हादसा दिखा, लेकिन परिवार के शक और CCTV फुटेज की मदद से पुलिस को हत्या का सुराग मिला. CCTV फुटेज में 5-6 अक्टूबर की रात को दो युवक और एक युवती बिल्डिंग में एंट्री करते हुए और 39 मिनट बाद एक व्यक्ति बाहर आते हुए नजर आ रहा था. इसके बाद करीब 2:57 बजे अमृता चौहान और एक व्यक्ति इमारत से बाहर निकलते देखे गए. पुलिस ने बताया कि इन लोगों के बाहर आने के तुरंत बाद कमरे में आग लग गई. जांच में अमृता का मोबाइल लोकेशन भी घटना स्थल के आसपास पाया गया, जिससे उसपर शक और ज्यादा गहराया गया.
अमृता ने रची हत्या की साजिश
पुलिस ने बताया कि पूछताछ में अमृता चौहान ने हत्या की साजिश का खुलासा किया. अमृता ने स्वीकार किया कि उसने अपने एक्स-बॉयफ्रेंड सुमित कश्यप और दोस्त संदीप कुमार के साथ मिलकर रामकेश की हत्या की साजिश रची थी. चूंकि अमृता B.Sc. फॉरेंसिक साइंस की छात्रा थी और उसे क्राइम वेब सीरीज देखने का भी शौक था, इसलिए वह जानती थी कि हत्या को आग की घटना में कैसे बदलना है.
उसने पुलिस टीम को बताया कि मृतक रामकेश मीणा के पास उसकी कुछ निजी वीडियो और तस्वीरें थीं जो एक हार्ड डिस्क में थीं. जब अमृता को इन वीडियो के बारे में पता चला, तो उसने रामकेश से उन्हें डिलीट करने को कहा. पर रामकेश ने वीडियो डिलीट करने से इनकार कर दिया.
अमृता ने ये बात अपने एक्स बॉयफ्रेंड को सुमित कश्यप को बताई. इसके बाद सुमित और संदीप के साथ मिलकर रामकेश की गला घोंटकर हत्या कर दी और फिर कमरे में तेल, शराब डालकर आग लगा दी. सुमित जो LPG सिलेंडर डिस्ट्रीब्यूटर है, ने गैस सिलेंडर का इस्तेमाल धमाका कराने के लिए किया.
हार्ड डिस्क-ट्रॉली बैग बरामद
पुलिस ने अमृता से पूछताछ के बाद तीन हार्ड डिस्क, ट्रॉली बैग, मृतक की शर्ट और दो मोबाइल फोन बरामद कर लिया है. 21 अक्टूबर को सुमित कश्यप और 23 अक्टूबर को संदीप कुमार को भी गिरफ्तार किया गया.
पुलिस ने इस मामले में धारा 287/106(1) BNS के तहत मामला दर्ज किया है. आगे की जांच जारी है और पुलिस अन्य संभावित सबूत जुटाने में जुटी हुई है.
अरविंद ओझा