दिल्ली: तरुण तेजपाल केस की सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट के जज ने खुद को किया अलग

रेप के आरोपी तहलका के पूर्व संपादक तरुण तेजपाल की याचिका के बाद सुप्रीम कोर्ट में जज जस्टिस एल नागेश्वर राव ने सुनवाई से खुद को अलग कर लिया है. तेजपाल ने सुप्रीम कोर्ट में इन कैमरा सुनवाई की अर्जी लगाई थी. जस्टिस राव ने कहा कि वो 2015 में इस मामले में गोवा सरकार की ओर से पेश हुए थे. अब अगले हफ्ते दूसरी बेंच तेजपाल की इस अर्जी पर सुनवाई करेगी. 

Advertisement
supreme court supreme court

संजय शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 21 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 2:41 PM IST
  • अगले हफ्ते दूसरी बेंच तेजपाल की अर्जी पर सुनवाई करेगी
  • तेजपाल ने लगाई है इन कैमरा सुनवाई की अर्जी

अपनी सहयोगी से रेप के मामले में आरोपी रहे तहलका के पूर्व संपादक तरुण तेजपाल की याचिका के बाद सुप्रीम कोर्ट में जज जस्टिस एल नागेश्वर राव ने सुनवाई से खुद को अलग कर लिया है. तेजपाल ने सुप्रीम कोर्ट में इन कैमरा सुनवाई की अर्जी लगाई थी. 

जस्टिस राव ने कहा कि वो 2015 में इस मामले में गोवा सरकार की ओर से पेश हुए थे. अब अगले हफ्ते दूसरी बेंच तेजपाल की इस अर्जी पर सुनवाई करेगी. 

Advertisement

ये मामला तरुण तेजपाल पर लगे यौन उत्पीड़न और ट्रायल कोर्ट से उनको बरी किए जाने को बॉम्बे हाईकोर्ट में चुनौती देने वाली गोवा सरकार की अर्जी पर सुनवाई इन कैमरा कराए जाने की मांग का है.

शुक्रवार को इस मामले पर सुनवाई शुरू होते ही जस्टिस एल नागेश्वर राव ने खुद को सुनवाई से अलग करते हुए कहा कि इस मामले में वह वर्षों पहले राज्य सरकार यानी अभियोजन की तरफ से पेश हो चुके हैं. इसलिए इस मामले को सुनवाई के लिए किसी और बेंच के पास भेज दिया जाए.

तरुण तेजपाल ने यौन उत्पीड़न के मामले में गोवा सरकार द्वारा बॉम्बे हाई कोर्ट में दखिल की गई अपील पर दिए गए एक फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. दरअसल, गोवा सरकार ने यौन उत्पीड़न के मामले में तेजपाल के बरी किए जाने के खिलाफ हाई कोर्ट में दाखिल अपील की सुनवाई बंद कमरे में किए जाने की मांग करते हुए याचिका दाखिल की थी. इस याचिका को हाई कोर्ट ने खारिज कर दिया था.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement