दिल्ली: रिठाला की झुग्गी बस्ती में लगी भीषण आग, 500 झुग्गियां खाक, एक शव बरामद

दिल्ली के रिठाला इलाके में स्थित एक झुग्गी बस्ती में शुक्रवार देर रात भीषण आग लग गई, जिससे कई झुग्गियां जलकर खाक हो गईं. इलाके में आग लगने की सूचना मिलने के बाद फायर बिग्रेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं.

Advertisement
रिठाला में झुग्गी बस्ती में लगी आग.(Photo: X @ANI) रिठाला में झुग्गी बस्ती में लगी आग.(Photo: X @ANI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 8:23 AM IST

दिल्ली के रिठाला स्थिति एक झुग्गी बस्ती में शुक्रवार देर रात भीषण आग लग गई. आग ने कई झुग्गियों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मची गई. दिल्ली फायर विभाग के अधिकारी ने बताया कि दमकलकर्मियों की टीम ने 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है. हालांकि, 400-500 झुग्गियां जलकर खाक हो गई हैं. इस हादसे में एक शख्स की जान चली गई.

Advertisement

दिल्ली अग्निशमन अधिकारी एसके दुआ ने बताया कि हमें सूचना मिली कि रिठाला मेट्रो स्टेशन और दिल्ली जल बोर्ड के बीच स्थित बंगाली बस्ती की झोपड़ियों में आग लग गई. दमकल की गाड़ियां मौके पर भेजी गईं. कुल 29 दमकल गाड़ियां मौके पर हैं और आग पर अब काबू पा लिया गया है.

उन्होंने बताया कि हादसे में एक शख्स की मौत हो गई. दो लोग घायल हो गए, जिसमें एक बच्चा भी शामिल है, जिन्हें इलाज के लिए एम्बुलेंस से अस्पताल भेज दिया गया है. 

शुक्रवार रात को लगी थी आग

इससे पहले डीएफएस ने बताया कि उन्हें रात करीब 10.56 बजे आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद 15 दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गईं थीं. 

प्रारंभिक जानकारी से पता चलता है कि कई झोपड़ियां जलकर खाक हो गई हैं. इस बीच, पुलिस सूत्रों ने बताया कि कई एलपीजी सिलेंडर फट गए, जिससे आग और भड़क गई और निवासियों में दहशत फैल गई.

Advertisement

इलाके से धुएं का घना गुबार उठता देखा गया, जबकि स्थानीय लोग अपना सामान बचाने और सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए संघर्ष कर रहे थे.

पुलिस ने क्षेत्र की घेराबंदी कर दी है तथा आग को और अधिक फैलने से रोकने के लिए अतिरिक्त दमकल गाड़ियां तैयार रखी गई हैं. डीएफएस के एक अधिकारी ने कहा, 'हमारी टीमें आग बुझाने के लिए काम कर रही हैं. हमने पुलिस से दर्शकों को दूर रखने को कहा है.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement