दिल्लीवालों के लिए बारिश बनी मुसीबत, जायजा लेने ग्राउंड पर उतरे LG वीके सक्सेना

भारी बारिश के बाद राजधानी दिल्ली में अक्सर जलभराव की समस्या पैदा हो जाती है. बीते दिन ही बारिश के बाद ओखला समेत कुछ इलाके में बाढ़ आ गई. इसके कारणों का पता लगाने और उसे निपटाने के लिए आज उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने बीजेपी के सांसदों के साथ ग्राउंड का दौरा किया. उन्होेंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए.

Advertisement
दिल्ली में बारिश के बाद ग्राउंड इंस्पेक्शन पर LG दिल्ली में बारिश के बाद ग्राउंड इंस्पेक्शन पर LG

कुमार कुणाल

  • नई दिल्ली,
  • 29 जून 2024,
  • अपडेटेड 5:31 PM IST

दिल्ली के विभिन्न इलाकों में भारी बारिश और उसके बाद आई बाढ़ के बाद, दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने हालात का जायजा लिया. वीके सक्सेना ने तैमूर नगर, बारापुला नाला, आईटीपीओ, तिलक ब्रिज, कुशक नाला, गोल्फ लिंक्स और भारती नगर जैसे गंभीर रूप से प्रभावित इलाकों का दौरा किया. इस दौरान नालों में भारी मात्रा में गाद और कचरा जमा होने का पता चला, जिसकी वजह से ओखला, तैमूर नगर, शाहीन बाग, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी और महारानी बाग जैसे इलाकों में बाढ़ आ गई.

Advertisement

उपराज्यपाल वीके सक्सेना के साथ एनडीएमसी के मुख्य सचिव-सह-अध्यक्ष, एमसीडी आयुक्त और पीडब्ल्यूडी के प्रमुख सचिव सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. उन्होंने सभी संबंधित एजेंसियों को आगे संभावित रूप से आने वाली बाढ़ की समस्या को रोकने के लिए नालों की सफाई में तेजी लाने का निर्देश दिया. उपराज्यपाल ने नालों के किनारे अतिक्रमण को तेजी से हटाने पर भी जोर दिया.

यह भी पढ़ें: राजकोट एयरपोर्ट पर भी दिल्ली जैसी दुर्घटना, भारी बारिश से गिर गई पिकअप एरिया की Canopy

नालियों की तुरंत सफाई का दिया निर्देश

अपने निरीक्षण के दौरान, वीके सक्सेना ने आईटीपीओ, तिलक ब्रिज, कुशक नाला, गोल्फ लिंक्स और भारती नगर में कचरे और मलबे की वजह से बंद नालियों में इसी तरह की समस्याओं की पहचान की. उन्होंने जलभराव की समस्या से निपटने के लिए नालियों की तुरंत सफाई और उसमें जमे गाद को निकालने का निर्देश दिया और कहा कि जरूरत पड़ने पर पंप का इस्तेमाल करें.

Advertisement

यह भी पढ़ें: दिल्ली के वसंत विहार में बारिश बनी काल, निर्माणाधीन बिल्डिंग का बेसमेंट ढहने से 3 मजदूरों की मौत

लापरवाही के लिए अधिकारियों को दी चेतावनी

वीके सक्सेना ने प्री-मानसून नालियों से गाद निकालने की कमी पर निराशा भी जाहिर की और लापरवाही के लिए अधिकारियों को सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी. उन्होंने सभी कचरे, मलबे और कीचड़ को हटाने का आदेश दिया और सफाई के बाद संबंधित इलाके के फोटो-वीडियो प्रूफ के तौर पर मांगे हैं. उपराज्यपाल वीके सक्सेना के साथ निरीक्षण के दौरान केंद्रीय मंत्री और पूर्वी दिल्ली के सांसद हर्ष मल्होत्रा ​​और नई दिल्ली की सांसद बांसुरी स्वराज भी मौजूद रहे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement