पंजाब-हरियाणा में 50 फीसदी तक कम हुए पराली जलाने के मामले, जानें क्या कहते हैं आंकड़े

पंजाब-हरियाणा में इस बार पराली जलाने के मामलों में कमी दर्ज की गई है. पंजाब में इस साल (15 सितंबर से 24 अक्टूबर के बीच) पराली जलाने के 2,306 मामले दर्ज हुए हैं जबकि पिछले साल इसी समय 5617 मामले दर्ज किए गए थे.

Advertisement
Stubble Burning in Punjab and Haryana (Representational Image) Stubble Burning in Punjab and Haryana (Representational Image)

मनजीत सहगल

  • नई दिल्ली,
  • 25 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 4:32 PM IST

दिल्ली-एनसीआर में हर साल दिवाली के आसपास लोगों को प्रदूषण की मार झेलनी पड़ती है. ऐसे में राज्य सरकार द्वारा कई कदम उठाए जाते हैं ताकि प्रदूषण को कंट्रोल में रखा जा सके. हर साल पंजाब और हरियाणा में पराली जलाने के मामले भी सामने आते हैं जिसके कारण भी दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति खराब होती है. हालांकि, इस बार पंजाब और हरियाणा में पराली जलाने के मामले कम हुए हैं. 

Advertisement

पराली जलाने के मामलों में 50 फीसदी तक की कमी
दोनों राज्यों में पराली जलाने के मामलों में 50 फीसदी तक की कमी दर्ज की गई है. पंजाब में इस साल (15 सितंबर से 24 अक्टूबर के बीच) पराली जलाने के 2,306 मामले दर्ज हुए हैं जबकि पिछले साल इसी समय 5617 मामले दर्ज किए गए थे. वहीं, 2020 और 21 में क्रमशः 14,805 और 6058 मामले दर्ज हुए थे. हरियाणा की बात करें तो 15 सितंबर से 24 अक्टूबर के बीच पराली जलाने के कुल 813 मामले दर्ज हुए जबकि पिछले साल इस दौरान 1360 मामले सामने आए थे. वहीं,  2020 और 2021 में क्रमशः 1617 और 1764 मामले दर्ज किए गए थे.

दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण का क्या है हाल, देखें खास कवरेज 

दिवाली के आसपास दिल्ली में सताएगा स्मॉग
बता दें, हरियाणा में किसान  70 फ़ीसदी से ज्यादा फसल काट चुके हैं, लेकिन पंजाब में लगभग 40 फ़ीसदी फसल कटनी बाकी है. इस वजह से 27 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच पंजाब में पराली जलाने के ज्यादा मामले सामने आ सकते हैं, यानी दिवाली के आसपास दिल्ली और आसपास के इलाकों के निवासियों को स्मॉग परेशान कर सकता है. 

Advertisement

उत्तर प्रदेश में पराली जलना पड़ेगा महंगा
उत्तर प्रदेश सरकार ने पराली जलाने से किसानों को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए हैं. गाजीपुर कृषि विभाग ने अपने जिले में पराली जलाने वाले किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि की योजना से वंचित रखने का फैसला किया है. अन्य जिलों में भी कृषि विभाग पराली जलाने की घटनाओं को रोकने के लिए ऐसा ही कदम उठा रहा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement