दिल्‍ली पुलिस की विशेष शाखा ने 16 अपराधियों को किया गिरफ्तार, आरोपियों से 10 पिस्टल बरामद

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पिछले दो हफ्तों में अलग-अलग अभियानों में 16 संदिग्ध अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस उपायुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) अमित कौशिक ने कहा कि उन्होंने शहर में संगठित गिरोह की गतिविधि में वृद्धि के बाद एक अभियान शुरू किया

Advertisement

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 जून 2024,
  • अपडेटेड 11:26 PM IST

राष्ट्रीय राजधानी में सक्रिय गिरोहों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पिछले दो हफ्तों में अलग-अलग अभियानों में 16 संदिग्ध अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस उपायुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) अमित कौशिक ने कहा कि उन्होंने शहर में संगठित गिरोह की गतिविधि में वृद्धि के बाद एक अभियान शुरू किया, जिसके तहत विभिन्न गिरोहों से जुड़े एक महिला सहित 16 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के पास से दस पिस्तौल और 56 जिंदा कारतूस जब्त किए गए, जिनमें विदेश से चलाए जा रहे गिरोह के सदस्य भी शामिल हैं.

Advertisement

कौशिक ने कहा कि अभियान के दौरान, संदिग्ध अपराधियों पर उनके संचार के साधनों की पहचान करने के लिए तकनीकी माध्यमों से निगरानी की गई. वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि निगरानी अभ्यास के दौरान यह पाया गया कि गिरोह के नेता, जो विदेश में बसे हुए हैं या विभिन्न जेलों में बंद हैं, बिना किसी पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड के किशोरों और युवाओं को भर्ती करते हैं या पता लगाने से बचने के लिए छोटे मामलों में शामिल होते हैं.

उन्होंने कहा, इन युवाओं को गिरोह में शामिल होने के लिए आकर्षित करने के लिए सोशल मीडिया और गैंगस्टर जीवन को आकर्षक बनाने वाले लोकप्रिय गीतों का इस्तेमाल किया जाता है. उन्होंने कहा कि गैंगस्टर इन युवाओं को लोगों पर गोली चलाने और यहां तक ​​कि उनकी हत्या करने के लिए लालच देते हैं और बाद में उन्हें छोड़ कर दूसरों के पास चले जाते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement