दिल्लीः राकेश अस्थाना ने आते ही PHQ में बनाया कमिश्नर सचिवालय, इनकी हुई नियुक्ति

दिल्ली पुलिस कमिश्नर बनते ही राकेश अस्थाना ने हेडक्वार्टर में कमिश्नर सचिवालय बना दिया है. इस सचिवालय में दो डीसीपी, एक एडिशनल सीपी और एक एसीपी स्तर के अधिकारी को नियुक्त किया गया है.

Advertisement
दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना (फाइल फोटो-PTI) दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना (फाइल फोटो-PTI)

तनसीम हैदर

  • नई दिल्ली,
  • 05 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 6:14 PM IST
  • PHQ में कमिश्नर सचिवालय बना
  • 4 अधिकारियों की हुई नियुक्ति

पुलिस कमिश्नर बनते ही राकेश अस्थाना (Rakesh Asthana) ने पुलिस हेडक्वार्टर में कमिश्नर सचिवालय बना दिया है. इस सचिवालय में दो डीसीपी, एक एडिशनल सीपी और एक एसीपी स्तर के अधिकारी को नियुक्त किया गया है. 

सचिवालय बनाने का कॉन्सेप्ट आमतौर पर रिसर्ड एंड एनालिसिसि विंग (RAW) और पैरामिलिट्री फोर्स में ही देखने को मिलता था. लेकिन अब दिल्ली पुलिस में भी ऐसा इंतजाम कर दिया गया है.

Advertisement

आमतौर पर सचिवालय और निदेशालय में डीजी अलग-अलग यूनिट्स के लिए अपने प्रभारी नियुक्त करते हैं और सीधे विभाग से जुड़े अपडेट मांगते हैं. दिल्ली पुलिस में ये पहली बार है कि दो एडिशनल डीसीपी के साथ एक एडिशनल सीपी रैंक के अधिकारी को नियुक्त करने का फैसला लिया गया है. इसके लिए एक एसीपी रैंक के अधिकारी को भी तैनात किया गया है.

ये भी पढ़ें-- राकेश अस्थाना बने दिल्ली पुलिस के नए कमिश्नर, गुजरात कैडर के हैं IPS

इन अधिकारियों को मिली जिम्मेदारी

आईपीएस रोमिल बनिया को कमिश्नर का ओएसडी और एडिशनल सीपी सचिवालय बनाया गया है. केपीएस मल्होत्रा को डीसीपी 1 और ढाल सिंह पतले को डीसीपी 2 के तौर पर नियुक्त किया गया है. वहीं, तनु शर्मा को एसीपी बनाया गया है.

केपीएस मल्होत्रा वही अधिकारी हैं जो NCB मे डिप्टी डायरेक्टर ऑपरेशन के पद पर रहकर दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर से सुशांत सिंह राजपूत ड्रग्स कनेक्शन मामले में पूछताछ कर चुके हैं. वहीं, ढाल सिंह ने जामिया हिंसा और शाहीन बाग प्रदर्शन के दौरान अपनी ड्यूटी निभाई थी. तनु शर्मा पहले सिविल सेवा से जुड़ी हुई थीं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement