दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को मारी टक्कर, 2 की मौत

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर लगातार इस तरह की घटनाएं होती रही हैं. ट्रक ने जिस ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मारी. उसमें मजदूर सवार थे. इस टक्कर में ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गए.

Advertisement
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा हुआ है. (Photo: ITG) दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा हुआ है. (Photo: ITG)

aajtak.in

  • भरूच,
  • 08 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 7:20 PM IST

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर गुजरात के भरूच के पास बड़ी दुर्घटना हुई है. इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई जबकि चार गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं.

वडोदरा-भरूच एक्सप्रेस वे पर हाइवे की सड़क दुरुस्त करने के लिए कामगारों को लेकर ट्रैक्टर-ट्रॉली जा रही थी. तभी वडोदरा की और से आ रहे ट्रेलर ने पीछे से ट्रैक्टर को टक्कर मार दी. तेज रफ्तार ट्रेलर की टक्कर से ट्रैक्टर हाइवे की रेलिंग से टकराने के बाद दो टुकड़ों में बंट गया.

Advertisement

यह हादसा इतना गंभीर था की दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे की खबर मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस की गाड़ियां मौके पर पहुंची. घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों और मृतकों को एंबुलेंस से करजन हॉस्पिटल ले जाया गया. हादसे की वजह से एक्सप्रेस वे पर भीड़ जुट गई, जिससे कुछ देर तक चक्काजाम भी हो गया था. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

---- समाप्त ----
इनपुट: विक्की जोशी

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement