Delhi Rain: एक घंटे की बारिश में लबालब हुई दिल्ली, मेरठ एक्सप्रेसवे से अक्षरधाम तक ट्रैफिक जाम

Delhi Monsoon Updates: मंगलवार की सुबह दिल्ली और उससे सटे गुरुग्राम के कुछ इलाकों में झमाझम बारिश हुई, जिससे लोगों को झुलसा देने वाली गर्मी से राहत मिली. यहां बीते कई दिनों से गर्मी के ताप ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा था.

Advertisement
Delhi Monsoon Updates: मॉनसून के आगमन के साथ ही कई सड़कों पर जाम Delhi Monsoon Updates: मॉनसून के आगमन के साथ ही कई सड़कों पर जाम

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 12:03 PM IST
  • दिल्ली-एनसीआर में आज मौसम सुहाना
  • दिल्ली-गुरुग्राम में कई जगह सुबह बारिश

दिल्ली-एनसीआर में मॉनसून ने दस्तक दे दी है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली और हरियाणा के गुरुग्राम में मॉनसून की एंट्री हो गई है. मंगलवार की सुबह दिल्ली-एनसीआर में बारिश हुई जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई. इस बारिश और ठंडी हवाओं से लोगों को झुलसा देने वाली गर्मी से राहत मिली. यहां बीते कई दिनों से गर्मी के ताप ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा था.

Advertisement

दिल्ली में मॉनसून की दस्तक के साथ ही बरसात के मौसम में होने वाली समस्याएं भी सामने आने लगी हैं. मंगलवार सुबह 7 बजे से 8.30 बजे तक हुई बारिश में पूरी दिल्ली लबालब हो गई. कई जगह सड़कों पर पानी का जमाव देखा गया. इस दौरान सफदरजंग में 2.5 एमएम, आयानगर में 1.3 एमएम, पालम में 2.4 एमएम, रिज एरिया में 1.0 एमएम और लोधी रोड में 1.94 एमएम बारिश हुई.

बारिश के बाद मयूर विहार और अक्षरधाम में लंबा जाम लग गया. मेरठ एक्सप्रेस वे पर गाड़ियों की लंबी कतारें देखी गईं.

मयूर विहार में लगा जाम

भारी बारिश के बाद दिल्ली में कई इलाकों में जल जमाव के कारण सड़कें जाम हो गईं. मथुरा रोड पर पानी लगने से ट्रैफिक जाम की नौबत आ गई. वहीं, सरिता विहार, दिल्ली कैंट, सेंट्रल दिल्ली समेत कई जगह लोगों को जलभराव की वजह से परेशान होना पड़ रहा है. झमाझम बारिश के कारण दिल्ली में एनएच-9 पर जाम लग गया.

Advertisement

दिल्ली के सबसे व्यस्त रहने वाली सड़कों में एक एम्स फ्लाईओवर के नीचे पानी के भर जाने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. यहां जलजमाव के कारण कई गाड़ियां रेंगती हुई दिखीं.

दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में सुबह से ही बादल छाए हुए थे. इससे पहले यानी सोमवार को दक्षिणी पश्चिमी मॉनसून राजस्थान के जैसलमेर और गंगानगर तक पहुंचा और दिल्ली व हरियाणा के इलाकों से छिटक गया था. लेकिन दिल्ली और गुरुग्राम में हुई बारिश ने तापमान भी कम कर दिया.

गुरुग्राम में हुई बारिश के कारण कई इलाकों में जल जमाव हो गया. लोगों को यातायात के दौरान परेशानी का सामना करना पड़ा.

इन इलाकों में होगी बारिश
भारत मौसम विज्ञान विभाग(IMD) के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली (जफरपुर, द्वारका, पालम, आयानगर, डेरामंडी), एनसीआर (गुरुग्राम,मानेसर, बल्लभगढ़),  हरियाणा (रोहतक, महम, झज्जर, फरुखनगर, नूंह, सोहाना, पलवल), यूपी के कासगंज और आसपास के क्षेत्रों में आज हल्की से मध्यम बारिश होगी.

इन राज्यों में अलर्ट
आज महाराष्ट्र समेत देश के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी है. मौसम विभाग ने बारिश की तीव्रता के मद्देनजर अलग-अलग हिस्सों में रेड, यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी कर रखा है. राजस्थान और जम्मू-कश्मीर के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. ऑरेंज अलर्ट गुजरात, कर्नाटक के कुछ हिस्से और असम के लिए भी है.

Advertisement

हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के लिए यलो अलर्ट है. मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, बिहार, झारखंड, केरल और प.बंगाल के कुछ हिस्सों में भी यलो अलर्ट है. कोंकण, गोवा और मध्य महाराष्ट्र  के लिए मौसम विभाग का रेड अलर्ट है. 

दिल्ली में मंगलवार को हुई बारिश (तस्वीर- संजीव कुमार)



दिल्ली में सोमवार रात से मौसम सुहाना

सोमवार की रात से ही दिल्ली में ठंडी हवा चल रही थी. हालांकि, ये बात सच है कि दिल्ली वालों के लिए मॉनसून के आगमन का इंतजार खत्म होने का नाम नहीं ले रहा था और सोमवार तक नगरवासियों को गर्मी से कोई राहत नहीं मिली थी. लेकिन अब मंगलवार सुबह हुई बारिश से लोगों ने राहत की सांस ली है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली में मंगलवार को हल्की बारिश होने की संभावना जताई थी. मौसम विभाग ने बताया था कि दिल्ली में सुबह हवा में नमी रहेगी और न्यूनतम तापमान में गिरावट होगी. विभाग ने कहा था कि राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को हल्की बारिश के आसार के साथ आमतौर पर बादल छाए रहने की संभावना है. 

विभाग के मुताबिक यहां न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने का अनुमान है. इस बीच, उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ और हरियाणा के करनाल समेत दिल्ली के आस-पास के इलाकों में बारिश हुई है. पश्चिमी राजस्थान, पंजाब और हरियाणा के अन्य हिस्सों में भी बारिश हुई.

Advertisement

 2002 में दिल्ली में मॉनसून 19 जुलाई को पहुंचा था. 2002 से लेकर पिछले साल तक 12 जुलाई से पहले ही मॉनसून दिल्ली पहुंच गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement