कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव का बयान चर्चा में रहा. उन्होंने शुक्रवार को ग्रेटर कैलाश विधानसभा के पंचशील पार्क के एक मोहल्ला क्लीनिक का दौरा किया. इस दौरान दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज भी उनके साथ थे. लेकिन इस दौरे को लेकर उनके बयान से विवाद खड़ा हो गया है.
कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव ने दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक का दौरा करने के बाद मीडिया से बातचीत में उसकी जमकर तारीफ की. उन्होेंने कहा कि हमें मोहल्ला क्लीनिक के बारे में पहले से जानकारी थी. मोहल्ला क्लीनिक को चलते करीब छह साल हो गए हैं. मैं खुद देखना चाहता था कि यहां काम कैसा चल रहा है. हम कर्नाटक में कुछ इसी तरह के मॉडल के क्लिनिक चलाते हैं. यह मॉडल देखकर क्या हम उसमें कुछ बदलाव कर सकते हैं. इसी वजह से मैं यहां के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज के साथ यहां पहुंचा हूं.
उन्होंने कहा कि सभी राज्यों में कुछ न कुछ नया होता रहता है. हमें एक दूसरे से सीखने की जरूरत है. जैसे राजस्थान में स्वास्थ्य क्षेत्र में कुछ नया और बेहतर हो रहा है. उसे भी हम देखना चाहते हैं. कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल जैसे दक्षिण के राज्यों में स्वास्थ्य व्यवस्था बेहतर है, हमें सबसे सीखना चाहिए. मैंने यहां के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज को भी कर्नाटक बुलाया है. वहां भी बहुत कुछ ऐसा है, जो देखने सीखने लायक है.
लेकिन कर्नाटक लौटने पर गुंडू राव ने ट्वीट कर कहा कि दिल्ली में एक मोहल्ला क्लीनिक का दौरा किया, जहां बहुत कम लोग थे. कर्नाटक में हमारे क्लीनिकों में मरीजों के लिए तत्काल परीक्षण करने के लिए प्रयोगशाला सहित अधिक सुविधाएं हैं. मुझे लगता है कि इसे बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया है और मैं निराश होकर वापस आया.
वहीं, आम आदमी पार्टी ने आधिकारिक बयान जारी कर कर्नाटक सरकार में स्वास्थ्य मंत्री के ट्वीट का जवाब दिया है. आम आदमी पार्टी ने अपने बयान में कहा कि स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव के पास एक फोन आया. इसके बाद वह एक जरूरी मीटिंग की बात कहकर वहां से चले गए. इसके कुछ देर बाद उन्होंने मोहल्ला क्लीनिक की बुराई करते हुए एक ट्वीट किया. अब इस स्थिति में कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश राव ही बता सकते हैं कि उनके पास किसका फोन आया था और फोन आने के बाद मोहल्ला क्लीनिक की तारीफ करने के बाद उनका बयान बदल कर बुराई की तरफ क्यों चला गया? हालांकि उन्होंने अपने ट्वीट में कर्नाटक के नम्मा क्लीनिक को बेहतर होने का दावा किया है. इसकी सच्चाई जानने के लिए आम आदमी पार्टी की कर्नाटक टीम ने उन्हीं के विधानसभा क्षेत्र में स्थित एक नम्मा क्लीनिक का दौरा किया.
आम आदमी पार्टी की कर्नाटक टीम का कहना है कि उसने स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव के विधानसभा क्षेत्र गांधीनगर में स्थापित नम्मा क्लीनिक का दौरा किया. यह क्लीनिक वॉर्ड नंबर 94 में स्थित है. आम आदमी पार्टी की कर्नाटक टीम ने पाया कि नम्मा क्लीनिक और प्राइमरी हेल्थ सेंटर दोनों के बोर्ड पास-पास ही लगे मिले. वहां के लोगों से बातचीत में पता चला कि प्राइमरी हेल्थ सेंटर लंबे समय से बंद है. नम्मा क्लीनिक सिर्फ नाम का ही है. इसे भाजपा सरकार ने शुरू किया था. इस क्लीनिक में बुखार जैसी कुछ बीमारियों का ही प्राथमिक उपचार किया जाता है.
आम आदमी पार्टी की कर्नाटक टीम का कहना है कि यह बहुत ही दुर्भाग्य की बात है कि कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव ने दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक में उपलब्ध विश्वस्तरीय सुविधाओं को देखा. इसके बाद उन्होंने ट्वीट कर कर्नाटक के नम्मा क्लीनिक को मोहल्ली क्लीनिक से बेहतर होने का दावा किया. आम आदमी पार्टी स्वास्थ्य मंत्री दिनेश राव से कहना चाहती है कि आप अपने विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 94 स्थित नम्मा क्लीनिक में आएं और जांच करें कि यहां लोगों को कितनी अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं दी जा रही हैं. नम्मा क्लीनिक में गंदगी का अंबार लगा हुआ है जबकि नम्मा क्लीनिकों की एक प्राइवेट एजेंसी देखरेख करती है.
पंकज जैन