दिल्ली के छतरपुर इलाके में एक फार्म हाउस परिसर की पानी टंकी के अंदर एक शख्स का शव मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है. वहीं, मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने मामले की जांच भी शुरू कर दी है. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी.
पुलिस ने बताया कि पता चला कि शनिवार को दक्षिणी दिल्ली के छतरपुर इलाके में स्थित एक 42 वर्षीय व्यक्ति पानी की दुकान के अंदर बेहोश है. हालांकि, जब पुलिस की एक टीम ने संपर्क किया तो पता चला कि व्यक्ति की पानी की टंकी में मौत हो गई है. जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
यह भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा में ट्रक ने स्कूटी सवार तीन युवकों को कुचला, दो की मौत, एक गंभीर
मामले की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस का कहना है कि एक व्यक्ति पानी की टंकी में मृत पाया गया है. मामले की जांच जारी है और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. मौत के वजहों का पता लगाने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतजार किया जा रहा है. साथ ही फार्म हाउस के कर्मचारियों सहित अन्य लोगों से भी पूछताछ की जा रही है.
यह भी पढ़ें: ट्रक की छत पर तिरपाल डाल रहा था ड्राइवर, हाईटेंशन लाइन से टच हो गया सिर, मौके पर दर्दनाक मौत
इसके अलावा सीसीटीवी आदि की भी जांच की जा रही है. जल्द ही मौत के वजहों का पता लगा लिया जाएगा.
aajtak.in