दिल्ली में ज्वेलरी शोरूम की दीवार में ड्रिल कर घुसे चोर, साफ कर लिया पूरा माल, CCTV फुटेज से खुला राज

यह मामला दिल्ली के दरीबा कलां इलाके का है. आरोपी ज्वेलरी शोरूम के बगल की दुकान की दीवार में ड्रिल कर शोरूम में घुसे थे. चोरों ने लाखों के आभूषणों की चोरी की.

Advertisement
दिल्ली के शोरूम में सेंधमारी दिल्ली के शोरूम में सेंधमारी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 मई 2024,
  • अपडेटेड 1:09 PM IST

राजधानी दिल्ली के दरीबा कलां इलाके में एक ज्वेलरी शोरूम में लूटपाट का मामला सामने आया है. पुलिस का कहना है कि चोर दुकान की दीवार में ड्रिल कर शोरूम में घुसे और लाखों के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया.

पुलिस का कहना है कि उन्हें इस घटना का वीडियो मिला है, जिसके बाद जांच शुरू कर दी गई है. आरोपी बगल की दुकान की दीवार में ड्रिल कर शोरूम में घुसे थे और लूट को अंजाम दिया था. 

Advertisement

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस लूट के संबंध में कोतवाली पुलिस स्टेशन में कॉल की गई थी. यह घटना दरीबा कलां की है. एक टीम को तुरंत मौके पर भेजा गया है. 

ज्वेलरी शोरूम के मालिक के मुताबिक, उन्होंने शनिवार को रात लगभग 8.30 बजे अपनी दुकान बंद की थी और घर चले गए थे. जब उन्होंने सोमवार को शोरूम खोला तो उन्हें दीवार में एक बड़ा सुराख दिखाई दिया. शोरूम से चांदी के कई आभूषण गायब थे. 

पुलिस अधिकारी ने बताया कि फॉरेंसिक टीम ने क्राइम सीन की पड़ताल की और अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. हम सुराग के लिए सीसीटीव फुटेज की जांच कर रहे हैं. 

बता दें कि इससे पहले पिछले साल भी दिल्ली में इसी तरह की करोड़ों की चोरी का मामला सामने आया था. जंगपुरा के ज्वेलर्स शोरूम में करोड़ों की चोरी की गई थी. चोरों ने दुकान में रखे बीस से पच्चीस करोड़ के हीरे और सोने की ज्वेलरी पर हाथ साफ कर दिया था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement