स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद पहुंचे दिल्ली HC, स्वामी गोविंदानंद से मांगा 10 करोड़ का हर्जाना

स्वामी गोविंदानंद सरस्वति ने हाल ही में स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद पर बड़े ही गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वति को "फर्जी और ढोंगी बाबा" करार दिया था. उन्होंने कोर्ट को बताया कि उन पर 7000 करोड़ का सोना गायब करने का आरोप लगाया गया था और भी कई गंभीर आरोप लगाए गए थे. अदालत ने कहा कि एकतरफा आदेश जारी नहीं किया जा सकता.

Advertisement
अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वति अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वति

संजय शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 13 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 4:52 PM IST

उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने स्वामी गोविंदानंद सरस्वती पर दिल्ली हाईकोर्ट में मानहानि का मुकदमा दायर किया है. उन्होंने मानहानि के अपराध में दस करोड़ रुपए हर्जाने की मांग की है.

दिल्ली हाईकोर्ट में जस्टिस नवीन चावला की एकल जज पीठ ने मानहानि कारक बयानों पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका पर स्वामी गोविंदानंद और अन्य पक्षकारों को नोटिस जारी किया है. दिल्ली हाईकोर्ट इस मामले में 29 अगस्त को अगली सुनवाई करेगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'साबित करें 228 KG सोना गायब हुआ है...', स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को बदरी-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष का ओपन चैलेंज

अदालत एकतरफा आदेश पारित नहीं करेगी

सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने कहा कि उनकी अदालत इस स्तर पर कोई भी अंतरिम एकतरफा आदेश पारित करना सही नहीं समझती है. दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा कि आप संत हैं. आप इस बारे में चिंता क्यों कर रहे हैं? संतों को इस सब से चिंतित नहीं होना चाहिए. इससे उन्हें बदनाम नहीं किया जा सकता. संत अपने कर्मों से सम्मान पाते हैं.

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के वकील सीनियर एडवोकेट पीएन मिश्र ने अदालत को बताया कि गोविंदानंद उनके क्लाइंट फर्जी बाबा, ढोंगी बाबा, चोर बाबा कहते थे. मिश्र ने कहा कि गोविंदानंद कह रहे हैं, "मैं लोगों का अपहरण कर रहा हूं. मैं हिस्ट्रीशीटर हूं. वह कह रहे हैं कि मैंने 7000 करोड़ रुपये का सोना चुराया है. मेरे साध्वियों के साथ अवैध संबंध हैं."

Advertisement

अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के खिलाफ केस वापस लिया गया

शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के वकील ने स्पष्ट किया कि गोविंदानंद सरस्वती ने दावा किया था कि अविमुक्तेश्वरानंद के खिलाफ आपराधिक मामले हैं, लेकिन अखिलेश यादव सरकार के दौरान दायर एकमात्र मामला बाद में योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा वापस ले लिया गया था.

यह भी पढ़ें: 'शंकराचार्य का क्षेत्र नहीं है राजनीति... इस पर न बोलें', अविमुक्तेश्वरानंद के बयान पर बोले संजय निरुपम

गोविंदानंद सरस्वती के आरोप

स्वामी गोविंदानंद सरस्वती ने हाल ही में ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के खिलाफ सनसनीखेज आरोप लगाए थे. गोविंदानंद ने दावा किया था कि अविमुक्तेश्वरानंद एक "फर्जी बाबा" हैं और उन पर लोगों की हत्या और अपहरण सहित गंभीर आपराधिक गतिविधियों का आरोप लगाया था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement