बारिश और बाढ़ की स्थिति के बाद राजधानी दिल्ली में डेंगू और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों के खतरे को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने एक बड़ा फैसला किया है. दिल्ली सरकार के औषधि नियंत्रण विभाग ने राजधानी में बिना डॉक्टर की पर्ची (Prescription) के कुछ दवाओं की बिक्री पर रोक लगा दी है.
औषधि नियंत्रण विभाग ने जारी आदेश में सभी केमिस्ट एसोसिएशनों से कहा है कि वे डॉक्टर की पर्ची के बिना एस्पिरिन (Aspirin), ब्रूफेन (Ibuprofen) और डाईक्लोफेनाक (Diclofenac) जैसी गैर स्टेरॉयडल एंटी-इन्फ्लेमेट्री दवाओं की बिक्री नहीं करें. इस आदेश में यह भी कहा गया है कि अगले आदेश तक इन दवाओं की बिक्री को बिना डॉक्टर की पर्ची के नहीं बेचा जाए. इसके साथ ही इस श्रेणी के तहत आने वाली पेनकिलर दवाओं के स्टॉक्स को रखने की भी सलाह दी गई है. इन आदेशों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की बात कही गई है.
ऑल केमिस्ट एसोसिएशंस ऑफ दिल्ली के अध्यक्ष को लिखी चिट्ठी में औषधि नियंत्रण विभाग ने कहा कि कोई भी फार्मेसी इन दवाओं को तभी बेच सकती है, जब मरीज के पास किसी रजिस्टर्ड डॉक्टर का पर्चा हो। इस बीच लोगों के मन में सवाल उठ रहा है कि आखिर इन दवाओं की सामान्य बिक्री पर रोक क्यों लगाई गई है?
क्या है फैसले की वजह?
दरअसल इन दवाओं का बिना डॉक्टर की सलाह के उपयोग घातक भी हो सकता है. विशेषज्ञों का कहना है कि ये दवाएं दर्द और सूजन को कम करने के लिए इस्तेमाल की जाती हैं लेकिन बिना डॉक्टर की सलाह के इनके उपयोग से खून में प्लेटलेट की संख्या कम भी हो सकती है.
बढ़ रहा है बीमारी का खतरा
बारिश और बाढ़ के बाद दिल्लीवालों के सामने अब तीन चुनौतियां हैं. पहली तो ये कि सड़कों पर गंदे पानी से बीमारी फैलने का डर सता रहा है, दूसरा साफ पानी की किल्लत हो रही है जो कि बीमारी के लिए बड़ा कारण बन सकती है और आगे बारिश होती है तो फिर से जलभराव का डर है जो कि स्पष्ट रूप से स्वास्थ्य के लिहाज से बड़ा खतरा है.
यमुना का पानी भले ही कम होने लगा है लेकिन ये लोगों के लिए बड़ी मुसीबत छोड़कर जा रहा है. कारण, दिल्ली में घुसा बाढ़ का पानी तो निकल जाएगा , लेकिन पीछे छोड़ जाएगा गंदगी और बीमारी. सड़कों पर गंदगी का अंबार लग चुका है. सड़कों पर यमुना के पानी के साथ-साथ नाले का पानी, कूड़ा-कचरा और सीवर की गंदगी भी बह रही है. इसके कारण आने वाले दिनों में कई तरह की बीमारी फैलने होने का खतरा पैदा हो गया है.
पंकज जैन