दिल्ली: सत्येंद्र जैन ने BJP सांसद बांसुरी स्वराज के खिलाफ दर्ज कराया मानहानि का केस

दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन ने दावा किया है कि यह टिप्पणी बांसुरी स्वराज ने उन्हें बदनाम करने और अनुचित राजनीतिक फायदा हासिल करने के लिए की थी.

Advertisement
सत्येंद्र जैन सत्येंद्र जैन

संजय शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 10 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:21 PM IST

दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सांसद बांसुरी स्वराज के खिलाफ मानहानि की शिकायत दर्ज कराई है. राउज एवेन्यू कोर्ट ने सत्येंद्र जैन की शिकायत पर प्री समनिंग के मामले में आदेश सुरक्षित रखा है. राउज एवेन्यू कोर्ट 16 दिसंबर को मामले में फैसला सुनाएगा. 

सत्येंद्र जैन ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है, "बांसुरी स्वराज ने 5 अक्टूबर, 2023 को एक टीवी चैनल पर एक इंटरव्यू के दौरान उनके खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी. इस इंटरव्यू को लाखों लोगों ने देखा था."

Advertisement

'बदनाम करने की कोशिश...'

सत्येंद्र जैन ने दावा किया है कि यह टिप्पणी बांसुरी स्वराज ने उन्हें बदनाम करने और अनुचित राजनीतिक फायदा हासिल करने के लिए की थी.  उन्होंने कहा, "बांसुरी स्वराज ने झूठा दावा किया कि उनके घर से 3 करोड़ रुपये बरामद हुए और उनके घर से 1.8 किलोग्राम सोना और 133 सोने के सिक्के बरामद किए गए थे."

यह भी पढ़ें: बेल की शर्तों के कारण इस्तीफा देने को मजबूर हुए केजरीवाल? BJP सांसद बांसुरी स्वराज का दावा

बांसुरी स्वराज कौन हैं?

बांसुरी स्वाराज, पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की बेटी हैं, जिनका जन्म 3 जनवरी 1984 को हुआ था. वो पिछले 15 साल से वकालत के पेशे में हैं. उन्होंने साल 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की.

 
---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement