दिल्ली के अलीपुर में बड़ा हादसा, पेंट फैक्ट्री में लगी आग, 11 लोगों की जलकर मौत

दिल्ली का अलीपुर घनी आबादी वाला इलाका है. इसी भीड़ भरे इलाके में पेंट फैक्ट्री चल रही थी. गुरुवार शाम यहां आग भड़क गई और केमिकल के कारण आग बढ़ती और फैलती चली गई. इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई.

Advertisement
दिल्ली के अलीपुर में पेंट फैक्ट्री में लगी आग दिल्ली के अलीपुर में पेंट फैक्ट्री में लगी आग

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 15 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 7:43 AM IST

राजधानी दिल्ली में एक बार फिर आग लगने का भीषण मामला सामने आया है. दिल्ली में अलीपुर की पेंट फैक्ट्री में आग लग गई थी. जानकारी के मुताबिक, यहां 11 लोगों की झुलसने से मौत हो गई और 4 लोग जख्मी हो गए. दमकल की 22 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया है.

ज्यादातर मृतकों को पहचान पाना मुश्किल है. उनके शरीर पूरी तरह जल चुके हैं. मृतक फैक्ट्री के ही लेबर बताए जा रहे हैं. जिस वक्त आग लगी उस समय वे आग को बुझाने में लगे थे. इसी दौरान पेंट बनाने वाले केमिकल का ड्रम विस्फोट कर गया. फैक्ट्री में लगी भीषण आग की घटना में बताया जा रहा है कि मरने वालों की संख्या और भी बढ़ सकती है. फैक्ट्री के भीतर सर्च अभियान चलाया जा रहा है.

Advertisement

घनी आबादी वाला इलाका है अलीपुर

बता दें कि दिल्ली का अलीपुर घनी आबादी वाला इलाका है. इसी भीड़ भरे इलाके में पेंट फैक्ट्री चल रही थी. गुरुवार शाम यहां आग भड़क गई और केमिकल के कारण आग बढ़ती और फैलती चली गई. इसके कारण फैक्ट्री में मौजूद लोग जल गए. पहले तीन लोगों की मौत की खबर आई थी, लेकिन देर रात सामने आए अपडेट में पता चला कि 11 लोगों की झुलसने मौत हुई है. आग लगने के कारण इलाके में हाहाकार की स्थिति बन गई. 

#WATCH | Delhi: A fire broke out at the main market of Alipur. Fire tenders at the spot, efforts to douse the fire underway. pic.twitter.com/M5dvY3Q6er

— ANI (@ANI) February 15, 2024

दमकल की 22 गाड़ियों ने बुझाई आग
जानकारी मिलने पर दमकल की 22 गाडियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. देर रात तक झुलसे हुए लोगों की पहचान नहीं हो सकी थी. आग में जले कुछ लोगों को अस्पताल ले जाया गया. कुछ की मौके पर ही मौत हो गई. आग कैसे लगी, अभी इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है. 

Advertisement

26 जनवरी को शाहदरा में लगी थी आग
बता दें कि, राजधानी दिल्ली के भीड़ भरे रिहायशी इलाके में बार-बार आग की घटनाएं आती रहती हैं. बीती 26 जनवरी को भी दिल्ली के शहादरा इलाके की रबड़ फैक्ट्री में आग लग गई थी.   26 जनवरी को शाम 5 बजकर 22 मिनट पर यहां आग लगी थी, इस आग में झुलसकर 4 लोगों की मौत हो गई थी. आग पर 2 घंटे बाद काबू पा लिया गया था. इस अग्निकांड में 2 लोग घायल हुए थे. पुलिस ने कहा था दिल्ली के शाहदरा इलाके में एक बहुमंजिला इमारत के भूतल पर एक घर में भीषण आग लगने से एक शिशु सहित चार लोगों की दम घुटने से मौत हो गई और दो घायल हो गए. अग्निशमन अधिकारियों ने बताया कि शाम 5:22 बजे शाहदरा इलाके के एक घर में आग लगने की सूचना मिली थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement