दिल्ली में मचे उत्पात पर राहुल का ट्वीट- हिंसा समस्या का हल नहीं, देशहित में वापस हो कृषि कानून

दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में मंगलवार को हिंसा हुई है. इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस हिंसा की निंदा की है

Advertisement
दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में उत्पात (PTI) दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में उत्पात (PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 7:24 PM IST
  • ट्रैक्टर रैली के दौरान दिल्ली में जमकर उत्पात
  • राहुल गांधी ने हिंसा की निंदा की

किसानों की ट्रैक्टर परेड दिल्ली की सड़कों पर उत्पात का रूप ले चुकी है. दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में मंगलवार को हिंसा हुई है. इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस हिंसा की निंदा की है. राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा है कि हिंसा किसी समस्या का हल नहीं है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ओर से ट्वीट कर लिखा गया कि हिंसा किसी समस्या का हल नहीं है, चोट किसी को भी लगे, नुकसान हमारे देश का ही होगा. देशहित के लिए कृषि-विरोधी क़ानून वापस लो!

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी के सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर की ओर से भी ट्वीट कर अपील की गई है कि हिंसा को रोक दें, हिंसा से कोई भी हल नहीं निकलेगा.

दिल्ली की अलग-अलग सीमाओं पर उत्पात
आपको बता दें कि गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों ने ट्रैक्टर रैली निकालने की बात कही थी. लेकिन मंगलवार सुबह से ही दिल्ली की अलग-अलग सीमाओं पर उत्पात की स्थिति देखने को मिली है. दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर, आईटीओ समेत अन्य कई इलाकों में पुलिस और प्रदर्शनकारियों में भिड़ंत हुई है. 

दिल्ली के कई स्थानों पर पुलिस की ओर से आंसू गैस का इस्तेमाल किया गया है, जबकि किसानों की ओर से ट्रैक्टरों को आगे बढ़ाया जा रहा है. प्रदर्शनकारियों की ओर से दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में तोड़फोड़ भी की गई है. 

Advertisement

इतना ही नहीं मंगलवार को प्रदर्शनकारियों ने लालकिले पर अपने संगठन के झंडे को फहरा दिया. जहां स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हर साल प्रधानमंत्री झंडा फहराते हैं, वहां किसानों ने अपना झंडा फहराया. हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी लालकिले के पास पहुंचे और वहां प्रदर्शन शुरू किया. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement