दिल्ली पर गर्मी की दोहरी मार, पानी की किल्लत के साथ बिजली कटौती बनी आफत

दिल्ली पर इस समय बिजली कटौती और जल संकट जैसी दोहरी मार पड़ रही है. चांदनी चौक से लेकर सदर बाजार, कृष्णा नगर, जगतपुरी, जीके-1 और शक्ति नगर के अलावा कई इलाकों में बिजली कटौती हो रही है. 

Advertisement
पानी संकट और बिजली कटौती से परेशान दिल्लीवासी पानी संकट और बिजली कटौती से परेशान दिल्लीवासी

सुशांत मेहरा

  • नई दिल्ली,
  • 14 जून 2024,
  • अपडेटेड 2:09 PM IST

उत्तर भारत इस समय भीषण गर्मी की मार से जूझ रहा है. इस भीषण गर्मी के बीच राजधानी दिल्ली पर दोहरी मार पड़ी है. जल संकट के साथ-साथ दिल्लीवासी बिजली की कटौती का भी सामना कर रहे हैं. दिल्ली के कई इलाकों में कई-कई घंटों तक बिजली गुल की समस्या से लोग परेशान हैं. 

चांदनी चौक से लेकर सदर बाजार, कृष्णा नगर, जगतपुरी, जीके-1 और शक्ति नगर के अलावा कई इलाकों में बिजली कटौती हो रही है. सदर बाजार के स्थानीय निवासी बलराज यादव का कहना है कि बीते चार दिनों से उनके इलाके में लगातार पावर कट हो रहा है. यह पावर कट रोजाना एक से दो घंटे का है. कई बार पानी भरने के समय भी बिजली गुल रहती है. इससे लोग बहुत परेशान हैं. 

Advertisement

कृष्णा नगर के ई ब्लॉक के रहने वाली सोनिया वोहरा का कहना है कि बीते कुछ दिनों से रोजाना रात को बिजली कटौती हो रही है. सोनिया का कहना है कि मेरे बच्चों के एग्जाम हैं, ऐसे में वो कब अपनी पढ़आई करेंगे. बिना बिजली के गर्मी में रसोई में काम करना भी मुश्किल हो रहा है. 

इसे लेकर पावर एक्सपर्ट बीएस वोहरा का कहना है कि डिसकॉम Fixed Charges 23 से 25000 मेगावॉट के सेंक्शन लोड पर वसूल करती है लेकिन वास्तविकता में नेटवर्क इतना नहीं है. इस वजह से सिर्फ सात से आठ हजार मेगावॉट के लोड पर भी ओवरलॉड के चलते ब्रेकडाउन हो रहा है. अगर डिस्कॉम अपना नेटवर्क 23 से 24000 मेगावॉट सेंक्शंड लोड के आधा कर देता है तो भी ओवरलोड होना बंद हो जाएगा और बिजली कटौती रुक जाएगी. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement