कूड़े के पहाड़ में क्यों लगी आग, 48 घंटे में जवाब दें... पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने विभाग से मांगी रिपोर्ट

पर्यावरण मंत्री ने यह निर्देश भी दिया है कि गर्मी के मौसम में विभाग का एक्शन प्लान लागू किया जाए ताकि किसी भी कूड़े के पहाड़ पर आग न लगे. राजधानी दिल्ली के गाजीपुर लैंडफिल साइट यानी कूड़े के पहाड़ में लगी आग पर कई घंटों बाद काबू पा लिया गया है.

Advertisement
Gazipur landfill Gazipur landfill

पंकज जैन

  • नई दिल्ली,
  • 22 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 4:06 PM IST

गाजीपुर कूड़े के पहाड़ पर आग की घटना के मामले में दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने वन एवं पर्यावरण विभाग के सचिव को चिट्ठी लिखी है. गोपाल राय ने 48 घंटे में डीटेल रिपोर्ट मांगी है और कहा है कि वायु प्रदूषण और लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए तत्काल आग पर काबू पाया जाए.

मंत्री गोपाल राय ने सचिव से रिपोर्ट में जानकारी देने को कहा है कि आग क्यों लगी और इस पर काबू पाने के लिए एजेंसियों की ओर से तत्काल क्या कदम उठाए गए. गोपाल राय ने यह भी पूछा है कि इससे पहले की आग की घटनाओं के बाद विभिन्न विभागों के लिए जो दिशा निर्देश जारी किए गए, क्या वे लागू हुए हैं, इस पर भी एक्शन रिपोर्ट दी जाए. 

Advertisement

एक्शन प्लान लागू करने का निर्देश

पर्यावरण मंत्री ने यह निर्देश भी दिया है कि गर्मी के मौसम में विभाग का एक्शन प्लान लागू किया जाए ताकि किसी भी कूड़े के पहाड़ पर आग न लगे. राजधानी दिल्ली के गाजीपुर लैंडफिल साइट यानी कूड़े के पहाड़ में लगी आग पर कई घंटों बाद काबू पा लिया गया है. 

दिल्ली फायर सर्विस के मुताबिक, लैंडफिल साइट पर रविवार शाम 5 बजकर 22 मिनट पर आग लगी थी. शुरुआत में फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां यहां भेजी गई थीं. बाद में आठ गाड़ियां यहां भेजी गई थीं.

गर्मियों में धधक उठते हैं कूड़े के पहाड़

गर्मियों के मौसम में अक्सर दिल्ली के ये कूड़े के पहाड़ जल उठते हैं जिससे इसके आसपास रहने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. आग लगने की वजह से लोगों को आने-जाने में भी दिक्कतें होती हैं. लोगों को सबसे ज्यादा समस्या सांस लेने में होती है. दिल्ली में तीन लैंडफिल साइट हैं. ये वो जगह होती है, जहां शहर भर का कूड़ा-कचरा इकट्ठा किया जाता है. दिल्ली के ओखला, गाजीपुर और भलस्वा में लैंडफिल साइट हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement