गाजीपुर कूड़े के पहाड़ पर आग की घटना के मामले में दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने वन एवं पर्यावरण विभाग के सचिव को चिट्ठी लिखी है. गोपाल राय ने 48 घंटे में डीटेल रिपोर्ट मांगी है और कहा है कि वायु प्रदूषण और लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए तत्काल आग पर काबू पाया जाए.
मंत्री गोपाल राय ने सचिव से रिपोर्ट में जानकारी देने को कहा है कि आग क्यों लगी और इस पर काबू पाने के लिए एजेंसियों की ओर से तत्काल क्या कदम उठाए गए. गोपाल राय ने यह भी पूछा है कि इससे पहले की आग की घटनाओं के बाद विभिन्न विभागों के लिए जो दिशा निर्देश जारी किए गए, क्या वे लागू हुए हैं, इस पर भी एक्शन रिपोर्ट दी जाए.
एक्शन प्लान लागू करने का निर्देश
पर्यावरण मंत्री ने यह निर्देश भी दिया है कि गर्मी के मौसम में विभाग का एक्शन प्लान लागू किया जाए ताकि किसी भी कूड़े के पहाड़ पर आग न लगे. राजधानी दिल्ली के गाजीपुर लैंडफिल साइट यानी कूड़े के पहाड़ में लगी आग पर कई घंटों बाद काबू पा लिया गया है.
दिल्ली फायर सर्विस के मुताबिक, लैंडफिल साइट पर रविवार शाम 5 बजकर 22 मिनट पर आग लगी थी. शुरुआत में फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां यहां भेजी गई थीं. बाद में आठ गाड़ियां यहां भेजी गई थीं.
गर्मियों में धधक उठते हैं कूड़े के पहाड़
गर्मियों के मौसम में अक्सर दिल्ली के ये कूड़े के पहाड़ जल उठते हैं जिससे इसके आसपास रहने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. आग लगने की वजह से लोगों को आने-जाने में भी दिक्कतें होती हैं. लोगों को सबसे ज्यादा समस्या सांस लेने में होती है. दिल्ली में तीन लैंडफिल साइट हैं. ये वो जगह होती है, जहां शहर भर का कूड़ा-कचरा इकट्ठा किया जाता है. दिल्ली के ओखला, गाजीपुर और भलस्वा में लैंडफिल साइट हैं.
पंकज जैन