दिल्ली के मायापुरी इलाके में एक माता-पिता और अपने चाचा पर चाकू से जानलेवा हमला करने वाले युवक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. हमला करने के बाद युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया था, लेकिन भागने की कोशिश में उसने दीवार पर छलांग लगा दी थी. इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया था.
मृतक युवक का नाम अंशुमान तनेजा है. अंशुमान की उम्र करीब 26 साल थी, और दीवार पर जंप लगाने के दौरान उसे सिर में चोट आई थी. दिल्ली पुलिस के मुताबिक 26 नवंबर को कंट्रोल रूम में फोन करके किसी ने जानकारी दी थी की एक युवक ने अपने माता-पिता और चाचा पर चाकू से जानलेवा हमला किया है.
यह भी पढ़ें: 7 साल के भाई और 3 साल की बहन की गला घोंटकर हत्या... कपल में विवाद बना मासूमों की मौत की वजह?
जब हमलावर-पीड़ित के घर पहुंची थी पुलिस की टीम
पुलिस की टीम जब मौके पर पहुंची तो पीड़ित ने बताया कि उनका बेटा अंशुमन तनेजा ने उन पर चाकू से हमला किया है. पुलिस ने तीनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और अंशुमन तनेजा को पूछताछ करने के लिए थाने ले जा रही थी, जब उसने भागने की कोशिश की थी.
पुलिस के मुताबिक, इसी दौरान अंशुमन तनेजा ने पुलिसकर्मी को धक्का देकर भागने की कोशिश की. उसने एक दीवार पर जंप लगा दी और इस दौरान वह गिर गया और उसके सिर में गंभीर चोट आ गई.
यह भी पढ़ें: Pune: हथौड़े से वार कर लिव इन पार्टनर की हत्या, ढाई साल के मासूम के सामने शव लगाया ठिकाने, पत्नी और साले ने दिया साथ
युवक के सिर में लगी थी चोट
मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने फौरन अंशुमन को भी पास के अस्पताल में एडमिट कर दिया. पुलिस का कहना है कि अंशुमन को सिर में गहरी चोट लगी थी और कोशिश के बावजूद 28 नवंबर की सुबह इलाज के दौरान अंशुमन की मौत हो गई.
इलाके के डीपी के मुताबिक, अंशुमन की मौत की जांच नियमों के मुताबिक की जा रही है. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि आखिर ऐसी क्या वजह बन गई, जब एक बेटे ने अपने ही माता-पिता को मारने की कोशिश की. फिलहाल पूरा परिवार सदमे में है.
हिमांशु मिश्रा