प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार को दिल्ली शराब नीति मामले में मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के घर पर सर्च के बाद देर शाम को गिरफ्तार कर लिया. केजरीवाल की गिरफ्तारी पर अब जर्मनी के विदेश मंत्रालय ने अपनी प्रतिक्रिया दी है और कहा कि हमें उम्मीद है कि न्यायपालिका की स्वतंत्रता और बुनियादी लोकतांत्रिक सिद्धांतों से संबंधित मानक इस मामले में भी लागू किए जाएंगे. केजरीवाल की गिरफ्तारी के लेकर विदेश मीडिया ने कई तरीकों से कवर किया है.
जर्मनी के विदेश मंत्रालय ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी से जुड़े एक सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि हमने इस केस को नोट किया है. भारत एक लोकतांत्रिक देश है. हम जानते हैं और उम्मीद करते हैं कि न्यायपालिका की स्वतंत्रता, बुनियादी लोकतांत्रिक सिद्धांतों से संबंधित मानकों को भी इस मामले में लागू किया जाएगा. इस केस में आरोपों का सामना कर रहे केजरीवाल को निष्पक्ष सुनवाई का पूरा अधिकार है.
उन्होंने आगे कहा कि इसमें यह भी शामिल है कि वो बिना किसी प्रतिबंध के सभी जरूरी कानूनी रास्तों का उपयोग कर सकते हैं. निर्दोष होने के अनुमान कानून के शासन का एक मुख्य चीज है और वो इस केस में भी लागू होना चाहिए.
क्या बोला विदेशी मीडिया
वहीं, अमेरिका के प्रतिष्ठित मीडिया हाउस न्यूयॉर्क टाइम्स ने भारतीय विपक्षी दलों कोट्स करते हुए एक आर्टिकल फाइल किया है. जिसमें आलोचकों की ओर से दावा करते हुए बताया गया है कि केंद्र सरकार अपने प्रतिद्वंद्वियों को परेशान करने के लिए इस तरह की कार्रवाई कर रही है, क्योंकि सरकार विपक्षी दलों को अप्रैल में होने वाले आम चुनाव से पहले नुकसान पहुंचाना चाहती है. इस स्टोरी में दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी के बयान को कोट किया गया है, जिसमें उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार सभी विपक्षी दलों को खत्म करना चाहती है.
अमेरिकी मीडिया हाउस के अलावा पड़ोसी देश पाकिस्तान की नामी वेबसाइट द डॉन ने भी दिल्ली के मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी पर कवरेज की है. पाकिस्तानी मीडिया ने अपनी कवरेज में कहा कि राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री और चुनाव में नरेंद्र मोदी का मुकाबला करने के लिए बने विपक्षी गठबंधन के प्रमुख नेता अरविंद केजरीवाल को लंबे समय से चल रही भ्रष्टाचार की जांच के सिलसिले में गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, डॉन ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के बयान को भी कोट किया है.
जेल से ही चलेगी सरकार: केजरीवाल
सीएम अरविंद केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट ने 28 मार्च तक ईडी की रिमांड पर भेज दिया है. ईडी ने केजरीवाल को अदालत में पेश कर दस दिन की रिमांड मांगी थी, लेकिन अदालत ने जांच एजेंसी को 6 दिन की रिमांड दी है. अब उन्हें 28 मार्च को दोपहर 2 बजे कोर्ट के समक्ष पेश किया जाएगा. कोर्ट की ओर से 6 दिन की ईडी रिमांड मिलने के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं इस्तीफा नहीं दूंगा. मैं स्वस्थ हूं और जेल से ही सरकार चलाऊंगा.
aajtak.in